×

1.5 करोड़ के मकान में रहता है और चलता है 3 हजार की बाइक से, एेसा है BSP का यह प्रत्याशी

aman
By aman
Published on: 27 Jan 2017 5:53 PM IST
1.5 करोड़ के मकान में रहता है और चलता है 3 हजार की बाइक से, एेसा है BSP का यह प्रत्याशी
X

लखनऊ: सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी शिवशंकर सिंह उर्फ शंकरी सिंह ने शुक्रवार (27 जनवरी) को नामांकन किया। ये जहां एक ओर डेढ़ करोड़ के मकान में रहते हैं वहीं दूसरी ओर, चलते हैं मात्र 3 हजार रुपए की राजदूत से।

बसपा प्रत्याशी शिवशंकर सिंह 2012 में सरोजनी नगर क्षेत्र से चुनावी मैदान में थे। लेकिन वह सपा प्रत्याशी शारदा प्रताप शुक्ला से हार गए थे। बसपा प्रत्याशी शिवशंकर उर्फ शंकरी सिंह ने शुक्रवार को सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब है कि सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव 19 फरवरी को होने हैं।

5 साल में दो करोड़ रुपए की ग्रोथ

बसपा प्रत्याशी शिवशंकर उर्फ शंकरी ने 5 साल में मात्र 2 करोड़ रुपए की ग्रोथ की है। जबकि 2012 उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 8 करोड़ रुपए थी। साल 2017 में उनकी संपत्ति 10 करोड़ रुपए के लगभग है। हालांकि पांच साल पहले भी उन्होंने उस गाड़ी की कीमत जितनी दर्शाई थी 2017 में भी उतनी ही दिखाई है। असलहे ही उतने हैं जितने 2012 में थे। लेकिन सोना-चांदी और बिल्डिंग (जमीन) में बढ़ोत्तरी हुई है।

आगे की स्लाइड्स में जानें कितनी है प्रापर्टी है 2017 में?

सोना - 34, 81 000

पत्नी के पास सोना- 35,25000

चांदी – 5, 88000

पत्नी के पास चांदी – 4,33000

शस्त्र - (शंकरी सिंह के पास):

-राइफल

-डबल बैरल

-रिवाल्वर

आगे की स्लाइड में पढ़ें कितनी जमीन है इनके पास ...

जमीन:

-7.5 एकड़ जमीन (मय विरासत) कीमत- 1 करोड़ 5 लाख रुपए

-पत्नी के पास 4.36 एकड़– कीमत 9 लाख 35 हजार रुपए

-60 हजार वर्ग फीट गैर कृषि भूमि –कीमत 46 लाख

-तीन कामर्शियल बिल्डिंग एरिया– 1.25 लाख वर्ग फीट- कीमत- 1.57 करोड़ रुपए

-पत्नी के पास 32 हजार वर्ग फीट- कीमत – 1.70 करोड़

-पत्नी के नाम पर उत्तराखंड और सीतापुर में आवासीय भवन

-शंकरी सिंह के पास बंथरा में बना आवासीय भवन भी है।

आगे की स्लाइड्स में जानें कितनी है कुल चल-अचल संपत्ति ...

चल संपत्ति :

-2 करोड़ 42 लाख रुपए

-पत्नी रेखा सिंह– 1 करोड़ 88 लाख रुपए

अचल संपत्ति:

-3 करोड़ 7 लाख रुपए

-पत्नी 2 करोड़ 14 लाख रुपए

गाड़ी:

-कार- मारूति 800 - कीमत- 15 हजार रुपए-

-बाइक- राजदूत- कीमत -3 हजार रुपए

आगे की स्लाइड में पढ़ें 2012 में कितनी थी इस प्रत्याशी की संपत्ति...

2012 में इतनी थी इस प्रत्याशी की संपत्ति

लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए पास शंकरी सिंह 2012 तक 8 करोड़ 14 लाख 22 हजार 85 रुपये अर्जित कर ली थी। उनके बैंक में 21 लाख 70 हजार 632 रुपये जमा थे। जबकि इनका शेयर 85 लाख 16 हजार 20 रुपये कीमत के थे। शंकरी सिंह और पत्नी रेखा सिंह की पॉलिसी 17 लाख 15 हजार 229 रुपये थी।

करोड़पति प्रत्याशी की गाड़ी मारुति 800

बीएसपी प्रत्याशी शंकरी सिंह के पास 80 लाख 82 हजार 330 रुपये का सोना और चांदी था। इसके साथ ही खेती भूमि के नाम पर 26 लाख 85 हजार कीमत के खेत थे और गैर कृषि योग्य जमीन के नाम पर 2 जमीन थी जिनकी कीमत 11 लाख आंकी गई थी। शंकरी सिंह और पत्नी रेखा सिंह के पास एक कामर्शियल बिल्डिंग थी जिसकी कीमत 3 करोड़ 10 लाख 83 हजार 561 रुपये थी जबकि आवासीय भवन की कीमत 1 करोड़ 44 लाख 68 हजार 701 रुपये मानी गई थी।

420 के मुकदमे में एसीजेएम ने लिया था संज्ञान

शंकरी सिंह के ऊपर 2000 में धारा 420, 461, 467 आईपीसी के तहत बंथरा थाने में केस दर्ज हुआ था। जिस पर एसीजेएम ने संज्ञान लिया था। इसकी सुनवाई हाईकोर्ट में लंबित है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story