×

योगी ने सपा कलह को बताया सियासी ड्रामा, कहा- अमर सिंह ने लिखी है इसकी स्क्रिप्ट

aman
By aman
Published on: 6 Nov 2016 11:09 AM GMT
योगी ने सपा कलह को बताया सियासी ड्रामा, कहा- अमर सिंह ने लिखी है इसकी स्क्रिप्ट
X

बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंच मां पाटेश्वरी के दर्शन किए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता भी की।

ड्रामेबाजी की स्क्रिप्ट अमर सिंह ने लिखी

प्रेस वार्ता के दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी के पारिवारिक विवाद को महज ड्रामेबाजी बताया। साथ ही ड्रामे के पीछे अमेरिकी कंपनी का हाथ होने की बात भी कही। उन्होंने सपा नेता अमर सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, 'अमर सिंह ही वह इंसान है जिसने इस पूरे ड्रामे की स्क्रिप्ट लिखी है।'

ये भी पढ़ें ...झांसी में बोले अमित शाह- सपा में हो रही है नेताजी का वारिस तय करने की लड़ाई

नाकामी छिपाने को हो रहा सियासी ड्रामा

योगी ने कहा कि सरकार की नाकामी को छिपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सियासी खेल चल रहा है। योगी ने कहा कि 'जो लोग परिवार को संगठित कर नहीं चला सकते, वह महागठबंधन की बात कर रहे हैं।'

सब अवसरवादी हैं

योगी ने अगले निशाने पर रहे आजम खान। उन्होंने आजम खान और सपा के सभी नेताओं को अवसरवादी बताया कहा, 'ये नाम के समाजवादी हैं असल में सब अवसरवादी हैं।'

ये भी पढ़ें ...सतीश चंद्र बोले- साइकिल संभलती नहीं रथ क्या संभालेंगे, मोदी पर भी बरसे

भ्रष्टाचार का हुआ समाजीकरण

समाजवादी पार्टी की विकास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उसे 'विफलता की यात्रा' बताया। उन्होंने कहा इसका प्रमाण साढे चार साल में प्रदेश में हुए साढ़े चार सौ से अधिक दंगे हैं। प्रदेश में एक पक्षीय कार्रवाई, विकास ठप, प्रदेश में भ्रष्टाचार का समाजीकरण और गुण्डाराज ये अखिलेश सरकार की पहचान बनी चुकी है।

आठों दुर्दांत अपराधी थे

मध्यप्रदेश में सिमी आतंवादियों के एनकाउंटर और उस पर मचे बवाल पर बोलते हुए योगी ने कहा कि 'मारे गए आठों आंतकी सिमी के दुर्दांत आतंकवादी थे। राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में लिप्त थे। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस मुठभेड़ में ये आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को शाबाशी देने के बजाए इस मामले में सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा करना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और जो भी दल इस प्रकार की ओछी राजनीति कर रहे हैं उन्हें देश की जनता जवाब स्वयं देगी।'

ये भी पढ़ें ...माया ने कहा- किसी से गठबंधन नहीं करेगी BSP, सपा को खुद हराएंगे चाचा-भतीजा

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story