×

UP चुनाव: चौथे चरण में BSP के 85% तो SP के 79% प्रत्याशी करोड़पति, जानें अन्य दलों का हाल

aman
By aman
Published on: 18 Feb 2017 6:29 PM IST
UP चुनाव: चौथे चरण में BSP के 85% तो SP के 79% प्रत्याशी करोड़पति, जानें अन्य दलों का हाल
X

लखनऊ: प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 680 प्रत्याशियों में से 116 यानि 17 फीसदी कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 95 यानि कुल 14 प्रतिशत प्रत्याशियों पर हत्या, अपहरण के मामले दर्ज हैं। सात उम्मीदवार हत्या के आरोपी हैं।

इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 48 प्रत्याशियों में से 19 यानि 40 फीसदी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। 21 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें तीन या इससे अधिक कैंडिडेट के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अन्य पार्टियां भी पीछे नहीं

-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 53 प्रत्याशियों में से 12 यानि 23 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

-जबकि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के 39 उम्मीदवारों में से 9 यानि 23 प्रतिशत पर इस तरह के मामले हैं।

-सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) भी इससे अछूता नहीं है।

-सपा के 33 में से 13 प्रत्याशियों यानि 39 फीसदी पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

-वहीं, कांग्रेस के 25 कैंडिडेट में से 32 यानि 8 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

-जबकि 200 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 24 यानि 12 प्रतिशत कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें गंभीर आपराधिक मामले दलवार...

गंभीर आपराधिक मामले दलवार

-बसपा के 53 प्रत्याशियों में से 10 यानि 19 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

-बीजेपी के 48 में से 14 यानि 29 प्रतिशत कैंडिडेट पर इस तरह के केस दर्ज हैं।

-वहीं रालोद के 39 उम्मीदवारों में से 8 यानि 21 फीसदी पर ऐसे मामले दर्ज हैं।

-तो सपा के 33 में से 10 यानि 30 फीसदी कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

-कांग्रेस के 25 प्रत्याशियों में से 5 यानि 20 प्रतिशत पर इस तरह के के दर्ज हैं।

-200 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 19 यानि 10 प्रतिशत ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्मीदवार...

28 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति

-इसी तरह चौथे चरण में कुल 680 प्रत्याशियों में से 189 यानि 28 फीसदी करोड़पति हैं।

-बसपा के 53 कैंडिडेट में से 45 यानि 85 प्रतिशत करोड़पति हैं।

-बीजेपी के 48 में से 36 यानि 75 फीसदी मालदार हैं।

-सत्ताधारी पार्टी सपा भी पीछे नहीं है। सपा के 33 में से 26 यानि 79 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं।

-जबकि यूपी में सपा गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के 25 में से 17 यानि 68 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं।

-रालोद के भी 39 में से 6 यानि 15 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं।

-वहीं 200 निर्दलीय कैंडिडेट में से 25 यानि 13 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story