×

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

पिछले चुनाव में पार्टी के खिलाफ ताल ठोंकने वाले अजय सिंह को हराया से, दयाराम चौधरी को बस्ती सदर से, प्रेम सागर पटेल को सिसवा से, सुरेश तिवारी को बरहज से और स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से टिकट दिया गया है।

zafar
Published on: 4 Feb 2017 10:33 AM GMT
गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा
X

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों में से 27 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। 2012 में जीते अपने 7 विधायकों में से 6 और बाहर से आये 3 विधायकों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे 4 नेताओं के टिकट इस बार कट गये हैं।

उलटफेर

-पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सिद्धार्थनगर की बासी, महाराजगंज की फरेंदा, गोरखपुर की शहर और ग्रामीण, खजनी, कुशीनगर की फाजिलनगर और देवरिया की सदर सीट पर जीत दर्ज की थी।

-कपिलवस्तु, सिसवा, सहजनवा, तमकुही, रामकोला, पथरदेवा, सलेमपुर और पनियरा में पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे।

-इसके अलावा 11 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर, 13 विधानसभा क्षेत्र में चौथे और दो विधान सभा क्षेत्र में पांचवें नंबर पर रहे।

बाहर वालों पर भरोसा

-पिछले चुनाव में कांग्रेस से जीते संजय जयसवाल को रुधौली से, एनसीपी से जीते फतेह बहादुर सिंह को कैंपियरगंज से और बसपा से जीते राजेश त्रिपाठी को चिल्लूपार से टिकट दिया गया है।

-पिछले चुनाव में पार्टी के खिलाफ ताल ठोंकने वाले अजय सिंह को हर्रैया से, दयाराम चौधरी को बस्ती सदर से, प्रेम सागर पटेल को सिसवा से, सुरेश तिवारी को बरहज से और स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से टिकट दिया गया है।

-नए चेहरों पर भारतीय जनता पार्टी का यह दांव कितना कारगर होगा, फिलहाल कहना मुश्किल है।

-कपिलवस्तु, इटवा, हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा, धनघटा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज सदर, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरीचौरा, बासगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, कसया, हाटा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर और बरहज में पार्टी ने नए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

-रामकोला और शोहरतगढ़ की सीट पार्टी ने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कौन हैं उम्मीदवार...

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

गोरखपुर-बस्ती मंडल: दो तिहाई नये चेहरों के साथ उतरी BJP, बाहर से आने वालों पर भी जताया भरोसा

zafar

zafar

Next Story