×

कांग्रेस के पोस्टर में शीला बन गईं देवी, सुनामी में बह गए सारे विपक्षी

zafar
Published on: 7 Aug 2016 1:54 PM IST
कांग्रेस के पोस्टर में शीला बन गईं देवी, सुनामी में बह गए सारे विपक्षी
X

गोरखपुर: यूपी में पोस्टर वार जारी है। इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में एक विवादित पोस्‍टर जारी किया है। पोस्‍टर में शीला दीक्षित को विकास की देवी बताया गया है और विपक्षी दलों को उनकी सुनामी में बहते दिखाया गया है।

देवी बन गईं शीला

-गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शास्‍त्री चौक पर एक पोस्‍टर लगाया है।

-पोस्‍टर में यूपी से कांग्रेस की मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार शीला दीक्षित को विकास की देवी बताया गया है।

-पोस्‍टर में स्‍लोगन लिखा गया है कि ‘शीला दीक्षित की सुनामी में, डूब गए जनविरोधी, विकास विरोधी, अहंकारी पानी में।'

सुनामी में बहे विपक्षी

-पोस्‍टर में नीचे बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और असद्द्दीन ओवैसी को समुद्र की सुनामी में डूबते हुए दिखाया गया है।

-वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हताश-परेशान सिर पर हाथ रखे कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

-पोस्‍टर के ऊपर गुलाम नबी आजाद, राजबब्‍बर और संजय सिंह का फोटो चस्‍पां है।

-पोस्टर लगाने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के महासचि‍व अनवर हुसैन का कहना है कि वह किसी विवाद से नहीं डरते।

-उन्‍होंने कहा कि इस बार विकास की देवी शीला दीक्षित की सुनामी में देश को पीछे ढकेलने वाले लोग बह जाएंगे।

-हुसैन ने दावा किया कि शीला दी‍क्षित ही प्रदेश की मुख्‍यमंत्री बनेंगी और दिल्‍ली की तरह उत्‍तर प्रदेश का भी विकास करेंगी।



zafar

zafar

Next Story