×

कांग्रेस विधायक अदिती सिंह जानलेवा हमले में 10 को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विगत 14 मई को NH24B पर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरूआ टोल प्लाजा से लेकर रायबरेली शहर तक जबरदस्त तांडव किया गया।

SK Gautam
Published on: 16 May 2019 12:22 PM GMT
कांग्रेस विधायक अदिती सिंह जानलेवा हमले में 10 को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
X

रायबरेली: निगोहा और, बछरावां बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर आधा घंटा तक जिस तरीके से तांडव होता रहा वह दृश्य देखकर वहां के लोगों की रूह कांप गयी बछरावां रायबरेली- जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 14 मई को हुए। घटनाक्रम में रायबरेली सदर से विधायक अदिती सिंह पर प्राणघातक हमला व जिला पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट के मामले में शामिल अभियुक्तों में से दस अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया और अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विगत 14 मई को NH24B पर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरूआ टोल प्लाजा से लेकर रायबरेली शहर तक जबरदस्त तांडव किया गया। टोल प्लाजा पर सशस्त्र बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट की वहीं हरचंदपुर के महावीर स्कूल के पास अदिति सिंह के काफिले पर हमला कर उनकी तीन गाड़ियां पलटा दी गई जिनमें जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी गंभीर रूप से घायल व विधायक अदिती सिंह घायल हो गई।

ये भी देखें : सातवें चरण में सबसे अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

बछरावां व हरचंदपुर थानों में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित उनके भाइयों तथा साथियों के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। बछरावां पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आज सुबह लगभग 8 बजे फॉर्चूनर गाड़ी से थाना क्षेत्र के चुरुआ गांव के पास से लखनऊ भागने की फिराक में घटना में शामिल भूपेंद्र सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी देवपुर पोस्ट जोगापुर थाना खीरों जनपद रायबरेली, योगेश सिंह उर्फ छोटू पुत्र देवी प्रकाश सिंह निवासी कुम्हौरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली, शैलेंद्र सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी पुरे तेजू सिंह का पुरवा मजरे बरगदहा थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली, अन्नू सिंह उर्फ कृष्ण बहादुर सिंह पुत्र राम राज सिंह निवासी रणगांव थाना लालगंज जनपद रायबरेली, केशव सिंह उर्फ गुरिंदे पुत्र स्वर्गीय राम राज सिंह निवासी रणगांव थाना लालगंज जनपद रायबरेली, भूपेंद्र सिंह उर्फ रिशु सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी दीपेमऊ थाना लालगंज जनपद रायबरेली, बबलू सिंह उर्फ श्याम बहादुर सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी वभनपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, निर्भय प्रताप सिंह पुत्र कालिका शरण सिंह निवासी आफताब नगर कस्बा डलमऊ डलमऊ जनपद रायबरेली, शैलेंद्र सोनी पुत्र श्री दुर्गा चरण सोनी निवासी महेश नगर कस्बा लालगंज थाना लालगंज जनपद रायबरेली, अरविंद सिंह पुत्र स्वर्गीय बद्री सिंह निवासी छोटी केसरिया पोस्ट बतौरा थाना फुरसतगंज अमेठी को मय गाड़ी गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को बछरावां थाने में जिला पंचायत सदस्य केसन लाल लोधी के साथ मारपीट व अपहरण के दर्ज मुकदमें 311/19 धारा 147, 148, 307, 323, 427, 364, 506 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया है। इस दौरान हरचंदपुर, शिवगढ़, लालगंज की पुलिस फोर्स के साथ डेढ़ सेक्शन पीएसी भी मौजूद रही।

ये भी देखें : डेयरी किसानों की आय बढ़ाने के लिए एचसीएल ने बनास डेयरी के बीच साझेदारी

गिरफ्तार दसों अभियुक्तों को पुलिस के लॉकअप वाहन से जेल ले जाया गया है। कोतवाल रवेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं इस मामले में काली सफारी स्टोर्म से अपहरणकर्ताओं को ले जाने वाली गाड़ी का अभी तक पता नहीं लग पा रहा है वहीं एसपी सुनील सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि 10 लोगों को जेल भेजा गया है कहीं कोई अप्रिय घटना ना घट जाए इसके चलते उनको कोर्ट में हाजिर कर कर सीधा जेल भेज दिया गया बाकी की तलाश जारी है जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story