TRENDING TAGS :
Lucknow University: शोध मेधा छात्रवृत्ति में चयनित 10 छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र, 5 हजार रुपये मिलती है छात्रवृत्ति
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति द्वारा गठित विशेष समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कार के आधार पर 10 छात्राओं को छात्रवृति हेतु चयनित किया गया है।
Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के मंथन हाल (Manthan Hall) में आयोजित एक कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) ने शोध मेधा छात्रवृत्ति मे चयनित छात्राओ को प्रमाण पत्र वितरित किए। शोध मेधा छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत विगत वर्ष शोध और अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देने और विशेष रूप से अनुसंधान और विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए करी गई थी।
10 छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पूनम टंडन (Dean Student Welfare Prof. Poonam Tandon) ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए कुल 44 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। कुलपति द्वारा गठित विशेष समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कार के आधार पर 10 छात्राओं को छात्रवृति हेतु चयनित किया गया है। चयनित छात्राओं अफज़ा (उर्दू), दीक्षा सिंह ( प्राणि विज्ञान) सिंह (एप्लाइड इकोनॉमिक्स), निमिषा सिंह (सामाजिक कार्य), आफरीन नाज़ (वनस्पति विज्ञान), सीमा यादव (विधि), शारदा पांडे (भौतिकी), शिखा शुक्ल (शिक्षा शास्त्र), नीतू देवी (समाजशास्त्र), वंदना राठौर (भौतिकी) ने कुलपति का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
शोध मेधा छात्रवृत्ति के जरिये आसानी से होगी पीएचडी
बता दें कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य प्रतिभाशाली महिला शोधार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन युवा महिलाओं को प्रोत्साहन प्रदान करना है। जिन्होंने नेट/ नेट-एलएस/गेट उत्तीर्ण किया है। छात्रवृत्ति के तहत रुपये की वित्तीय सहायता। 5,000 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है।
छात्रवृत्ति की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष के लिए होगी और संबंधित छात्रवृत्ति को जारी रखने के लिए, छात्रा की उपस्थिति और अनुसंधान की प्रगति संतोषजनक और बिना किसी अनुशासनात्मक विफलता के होनी चाहिए। यहाँ यह बताना जरूरी है कि पिछले वर्ष शोध मेधा छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राऐं सफलतापूर्वक शोध कार्य रही हैं।
इस मौके पर अधिष्ठाता कला संकाय प्रो प्रेम सुमन शर्मा और अपर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अमृतांशु शुक्ला, डॉ अलका मिश्रा और प्रो संगीता साहू भी उपस्थित रहे।