×

UP Bureaucracy: यूपी के 107 IAS अफसरों का प्रमोशन, 6 बने प्रमुख सचिव, यहां देखें लिस्ट

UP Bureaucracy: उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी से बुधवार को बड़ी खबर आई। यूपी के 107 आईएसएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इनमें 1998 बैच, 2007 बैच तथा 2019 बैच की DPC संपन्न हुई।

aman
Written By aman
Published on: 28 Dec 2022 4:57 PM IST (Updated on: 28 Dec 2022 5:00 PM IST)
UP Bureaucracy:
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

UP Bureaucracy: उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी से बुधवार (28 दिसंबर) को बड़ी खबर आई। यूपी के 107 आईएसएस (IAS) अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इनमें 1998 बैच, 2007 बैच तथा 2019 बैच की DPC संपन्न हुई। साथ ही, 1998 बैच के 6 आईएएस ऑफिसर्स को प्रमुख सचिव (Principal Secretary) बनाया गया है। 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सचिव रैंक (Secretary Rank) पर प्रमोट किया गया है। बता दें, ये सभी प्रमोट ऑफिसर 1 जनवरी 2023 से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।

गौरतलब है कि, यूपी में मौजूदा वक्त में 524 आईएएस ऑफिसर हैं। इनमें आधे से अधिक अन्य राज्यों से आए हैं। यूपी कैडर में आईएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए हर साल दिसंबर महीने में डीसीपी होता है। नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने इसके लिए पहले ही तैयारियां कर ली थी। नवंबर महीने से ही ये तैयारियां चल रही थी।

UP के 107 IAS अफसरों का प्रमोशन :

- 1998 बैच, 2007 बैच और 2019 बैच की DPC संपन्न हुई।

- 1998 बैच के 6 आईएएस ऑफिसर प्रमुख सचिव बनाए गए। -2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सचिव रैंक दिया गया है।

- आलोक कुमार तृतीय, अनिल सागर प्रमुख सचिव बनाए गए।

- अनिल कुमार और अजय चौहान भी प्रमुख सचिव होंगे।

- पंधारी यादव तथा नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं।

- 1 जनवरी 2023 से सभी नया पदभार ग्रहण करेंगे।

- नोएडा के वर्तमान DM सुहास एलवाई को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है।

- शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। - चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी को सचिव पद पर प्रोन्नति मिली है।

- प्रभु नारायण सिंह और अभय, सचिव स्तर पर प्रमोट हुए।

- डॉ. आदर्श सिंह को भी सचिव पद पर प्रमोशन मिला है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story