TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाईस्कूल का पेपर हुआ खराब, छात्रा ने लगाया मौत को गले, सुसाइड पर सस्पेंस

हाईस्कूल की छात्रा अर्चना का शव शनिवार (18 मार्च) को संदिग्ध परिस्तिथियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। वह हाईस्कूल की परीक्षाएं दे रही थी। छात्रा की आत्महत्या करने की वजह हाईस्कूल का पेपर ठीक न होना बताया जा रहा है। छात्रा के पिता महावीर ने बताया कि अर्चना का शुक्रवार को हिंदी का पेपर था।

sujeetkumar
Published on: 18 March 2017 10:37 AM IST
हाईस्कूल का पेपर हुआ खराब, छात्रा ने लगाया मौत को गले, सुसाइड पर सस्पेंस
X

मुरादाबाद: हाईस्कूल की छात्रा अर्चना का शव शनिवार (18 मार्च) को संदिग्ध परिस्तिथियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। वह हाईस्कूल की परीक्षाएं दे रही थी। छात्रा की आत्महत्या करने की वजह पेपर ठीक न होना बताया जा रहा है। छात्रा के पिता महावीर ने बताया कि अर्चना का शुक्रवार को हिंदी का पेपर था। पेपर देने के बाद से वह परेशान थी। जब उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा गया तो उसने पेपर ठीक होने की बात कहीं थी।

पिता ने लगाया ये आरोप

-मृतक के पिता ने बताया कि काशीराम कालोनी का रहने वाला शेखर काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था।

-जिसकी वजह से छात्रा का पेपर खराब हुआ था।

-शेखर मुरादाबाद के आईएफटीएम यूनिवर्सटी का छात्र है।

-कुछ समय पहले छात्रा अपने मामा के घर गई थी।

-जहां शेखर ने पहुंच कर हंगमा किया था।

-जिसकी शिकायत डिडौली थाना क्षेत्र में की गई थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें सुसाइड पर रहस्य...

सुसाइड पर रहस्य

-वहीं सूत्र की जानकारी के अनुसार शेखर और अर्चना का प्रेम प्रसंग था।

-इस बात की जानकारी परिवार वालों को थी।

-जिसके कारण परिवार वालो ने अर्चना को मामा के यहां भेज दिया था।

-अभी कुछ दिन पहले अर्चना शेखर के साथ बिलारी भी गई थी।

-शुक्रवार सुबह जब अर्चना के पिता अपने काम पर चले गए तो मां अपने काम में लगी रही।

-अर्चना की मां ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला।

-जिसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो अर्चना फांसी के फंदे पर लटका मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस

-घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अर्चना का शव डेडबॉडी को नीचे उतारा।

-चारपाई पर रखी किताबों में भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

क्या कहा पुलिस ने

-मझोला थानाध्यक्ष वीरेश कुमार का कहना है कि जिन परिस्थितियों में अर्चना का शव मिला है वह संदिग्ध है।

-एक तरफ़ा प्यार था या दोनों तरफ से।

-पेपर खराब हुआ या यह आत्महत्या की कोई और वजह थी इसपर जांच का जा रही ।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story