×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिर्जापुर में ताबड़तोड़ घटनाएं: जेट्रोफा का फल खाने से 11 बच्चे बीमार, हालत गंभीर

विद्यालय प्रशासन की लापरवाही पुनः सामने आ गयी दो दिनों के अंदर प्राथमिक विद्यालय की कमियां खुलकर सामने आ रही है। अस्पताल परिसर में मौजूद अध्यापक परिजनों को समझाते नजर आए वही बच्चों की स्थिति सामान्य है लेकिन शिक्षा विभाग के निकम्मेपन को बयां कर रही है जो अपने आप मे चिंता का विषय है।

SK Gautam
Published on: 4 Feb 2020 9:45 PM IST
मिर्जापुर में ताबड़तोड़ घटनाएं: जेट्रोफा का फल खाने से 11 बच्चे बीमार, हालत गंभीर
X

मिर्जापुर: देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जेट्रोफा के बीज खाने से 11 बच्चे बीमार हो गये। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जसोवर में गए 11 बच्चे एक के बाद एक बीमार हो गए। आनन-फानन में स्कूल के बच्चों को मंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है। मंगलवार की सुबह सभी बच्चे अपने घर से निकले इस दौरान स्कूल के किनारे स्थित जेट्रोफा का बीज को बादाम समझकर खा लिया और स्कूल चले गए।

बता दें कि स्कूल जाने के बाद एक के बाद एक बच्चे उल्टी करके बीमार होने लगे, आनन फानन में स्कूल के अध्यापक ने बच्चों को मंडलीय अस्प्ताल लाया गया, जहां सभी बच्चे खतरे के बाहर बताये जा रहे है। बीमार छात्र में गुलसन पुत्र पप्पू उम्र 8 वर्ष, संजिना पुत्री मुन्नू उम्र 9 वर्ष, शहजाद पुत्र गुड्डू उम्र 9 वर्ष, एजाद पुत्र मुन्नू उम्र 8 वर्ष, आसिफ पुत्र मुस्लिम उम्र 7 वर्ष, इरसाद पुत्र गुड्डू उम्र 5 वर्ष, गुलाम पुत्र चांद बाबू उम्र 7 वर्ष, रोहन पुत्र मुबारक उम्र 7 वर्ष, समा पुत्री गुड्डन उम्र 8 वर्ष, हसरत पुत्र बोथल 6 वर्ष, सबनम पप्पू उम्र 6 वर्ष बीमार हो गए।

ये भी देखें : Y- Factor Yogesh Mishra | Gandhi की हत्या की साजिश की जड़ें कितनी गहरी | Episode 75

सोमवार को लापरवाही की भेंट चढ़ी मासूम बच्ची आँचल जो सब्जी के भगौने मे गिर गयी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मामला अभी शांत नही हुआ था कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही पुनः सामने आ गयी दो दिनों के अंदर प्राथमिक विद्यालय की कमियां खुलकर सामने आ रही है।

अस्पताल परिसर में मौजूद अध्यापक परिजनों को समझाते नजर आए वही बच्चों की स्थिति सामान्य है लेकिन शिक्षा विभाग के निकम्मेपन को बयां कर रही है जो अपने आप मे चिंता का विषय है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story