TRENDING TAGS :
हत्यारों की गिरफ्तारी के एवं हत्या का मुकदमा लिखने के बाद हुआ मृतक का दाह-संस्कार
अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली बहरहाल सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थाने के कुछ सिपाही समेत डेढ़ सेक्शन पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है। सीओ शाहगंज जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
जौनपुर। 12 घंटे के मान मनौव्वल के बाद बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में घायल किशोर की मौत के उसकी अंत्येष्टि हो सकी। इससे पहले पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पूरी रात बवाल चलता रहा। मृतक का अंतिम संस्कार करने से मना कर जाने पर तनाव हो गया था।
ज़िले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहाँगीरपट्टी गांव निवासी शिव कुमार शुक्ला का 15 वर्षीय पुत्र दुर्गेश शुक्ला गत सोमवार को घायल हो गया था। घटना उस समय हुई जब गांव के ही जितेंद्र सिंह के बच्चों से आपसी कहासुनी को लेकर उलाहना देने गये दुर्गेश शुक्ला के परिजनों से मारपीट हो गई। घायल दुर्गेश का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
परिजन देर रात शव लेकर घर पहुंचे और तब तक अंतिम संस्कार न करने का एलान कर दिया जब तक कि आरोपितों की गिरफ्तारी और आरोपितों के उपर हत्या का मुकदमा दर्ज न हो जाए। सूचना पर देर शाम पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पीड़ितों के बीच पहुंचे और उन्हें न्याय का पूरा भरोसा दिलाया साथ ही आरोपितों के घर तक जाकर निरीक्षण भी किया लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए थे।
घर के सभी लोग हो गए फरार
घर पर एक महिला एवं दरवाजे पर बधे जानवर ही थे उन्होंने तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया। शनिवार सुबह मौके पर एक बार फिर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे पहुंचे और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही करीब सुबह 10 30 बजे पूर्व में दर्ज मुकदमे में 304 आईपीसी का मुकदमा तरमीम करने की प्रति मिलने के बाद परिजन लाश का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।
अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली बहरहाल सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थाने के कुछ सिपाही समेत डेढ़ सेक्शन पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है। सीओ शाहगंज जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।