Lucknow: लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में 122 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर चयन

Lucknow: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में 122 पदों पर डॉक्टरों की संविदा के आधार पर भर्ती हो रही है। सीएमओ ऑफिस के तहत यह प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। विशेषज्ञों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Shashwat Mishra
Published on: 14 Jun 2022 12:04 PM GMT
Sonbhadra News In Hindi
X

26 डाॅक्टरों अनुपस्थित। (Social Media)

Lucknow: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की बेहद कमी है। जिससे मरीज़ों को समुचित व सरलता से इलाज मिलने में दिक्कतें आती हैं। बता दें कि शहर में कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक है। ज़रूरी मशीनें भी उपलब्ध हैं। लेकिन, विशेषज्ञों के न होने की वजह से उसका सही से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। मग़र, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (Chief Medical Officer Dr. Manoj Agarwal) ने कुछ जिला चिकित्सालयों के साथ ही, शहर के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञों को रखने का फैसला किया है। जिससे मरीज़ों को आसानी से इलाज मिल सकेगा।

इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती

बता दें कि 122 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती हो रही है। सीएमओ ऑफिस के तहत यह प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। विशेषज्ञों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद, चयनित डॉक्टरों को तैनाती दी जाएगी।

इन अस्पतालों में होगी तैनाती

13 तरह के विशेषज्ञों को चयन के बाद लोकबंधु, बलरामपुर, डफरिन, झलकारी बाई, भाऊराव देवरस, चिनहट सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती दी जाएगी।

इन पदों के लिए हो रहें साक्षात्कार

जानकारी के तौर पर बता दें कि सीएमओ ऑफिस द्वारा लगभग हर तरह के विशेषज्ञों की भर्ती निकाली गई है। जिसमें इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के 25 और मेडिकल ऑफिसर के 24 पदों पर भर्ती होगी। साथ ही, एनस्थीसिया- 17, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ-12, फिजिशियन- 10, रेडियोलॉजिस्ट- 10, बाल रोग विशेषज्ञ- 07, मेडिसिन विशेषज्ञ- 05, एसएनसीयू विशेषज्ञ- 04, जनरल सर्जन- 03, ईएनटी- 03, पीआईसीयू विशेषज्ञ- 02 और माइक्रोबायोलाजिस्ट- 01 पद पर विशेषज्ञों का चयन जारी है।

विशेषज्ञ/पदों की संख्या

  • इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर- 25
  • मेडिकल ऑफिसर - 24
  • एनस्थीसिया- 17
  • स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ-12
  • फिजिशियन- 10
  • रेडियोलॉजिस्ट- 10
  • बाल रोग विशेषज्ञ- 07
  • मेडिसिन विशेषज्ञ- 05
  • एसएनसीयू विशेषज्ञ- 04
  • जनरल सर्जन- 03
  • ईएनटी- 03
  • पीआईसीयू विशेषज्ञ- 02
  • माइक्रोबायोलाजिस्ट- 01
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story