TRENDING TAGS :
Meerut News: 12 वीं की छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान, मचा कोहराम
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के शास्त्री नगर कुटी चौराहे के पास आज गोल्डन टॉवर की छठी मंजिल से कूदकर 12वीं की छात्रा ने जान दे दी।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के शास्त्री नगर कुटी चौराहे के पास आज गोल्डन टॉवर की छठी मंजिल से कूदकर 12वीं की छात्रा ने जान दे दी। घटनास्थल के पास से पुलिस ने छात्रा का बैग, ब्लेजर, एक जूता और चश्मा बरामद किया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। छात्रा द्वारा आत्महत्या की वजह अभी तक मालूम नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा की शिनाख्त अवनी अग्रवाल पुत्री रोहित अग्रवाल निवासी थाना खरखौदा के रुप में हुई है। रोहित अग्रवाल फिलहाल अपने परिवार के साथ शास्त्रीनगर में रहते हैं। अवनी अग्रवाल शास्त्रीनगर स्थित एमपीजीएस स्कूल में 12 वीं में पढ़ती थी। रोहित प्रॉपर्टी का काम करते हैं। मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि छात्रा रोजाना सुबह करीब 9:30 बजे स्कूटी से स्कूल जाती थी।
गोल्डन टावर की छत से लड़की ने लगाई छलांग
आज भी वह रोजाना की तरह घर से स्कूल के लिए निकली। लेकिन, स्कूल जाने के बजाय शास्त्रीनगर स्थित गोल्डन टावर की छत पर चली गई। करीब आधा घंटे तक वह छत पर इधर-उधर घूमती रही। इसके बाद अचानक उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सिविल लाइन पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसियां ने बताया कि छात्रा की आत्महत्या की वजह अभी तक मालूम नहीं हो सकी। वजह मालूम करने के लिए मृतका के परिजनों और उसकी सहेलियों से पूछताछ की जा रही है। उधर, इलाके के लोंगो के अनुसार घटना के बाद मौके पर सबसे पहले सोसाइटी का चौकीदार पहुंचा था। उसने ही घटना का सूचना सोसायटी के लोंगो को दी। सूचना पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
चौथी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या
बता दें कि इस घटना से करीब ढाई महीने पहले मेरठ में ही एनएच-58 स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा वानिया (20) ने मेडिकल लाइब्रेरी की चौथी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी ऐर मौत के बीच झूलने के बाद आखिर में उसकी मौत हो गई।