TRENDING TAGS :
यूपी में 13 IAS के तबादले, मणि प्रसाद मिश्र बने रहेंगे गृह सचिव
लखनऊः यूपी में शुक्रवार को 13 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी गई। इनमें पहले हुए कुछ तबादले संशोधित किए गए हैं। मणि प्रसाद मिश्र को आजमगढ़ के कमिश्नर पद पर ट्रांसफर की जगह गृह सचिव और सामान्य प्रशासन सचिव पद पर ही रखा गया है।
डीएम बदले
-फतेहपुर में फिलहाल कोई डीएम नहीं।
-फतेहपुर के जिलाधिकारी को रामपुर भेजा गया है, लेकिन फतेहपुर में नई तैनाती नहीं हुई है।
-अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विदेश व्यापार अब दिल्ली में निवेश आयुक्त होंगे।
-रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव, पशुधन एवं मत्स्य थे, उनसे मत्स्य विभाग ले लिया गया है।
-प्रतीक्षारत राम प्रसाद गोस्वामी को सचिव सिंचाई और जल संसाधन विभाग बनाया गया है।
राजीव रौतेला रामपुर के डीएम
-हेमंत कुमार को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास से विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।
-रमाकांत पाण्डेय विशेष सचिव, ग्राम्य विकास की जगह अपर आयुक्त ग्राम्य विकास होंगे।
-भावना श्रीवास्तव विशेष सचिव ग्राम्य विकास की जगह विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण होंगी।
-राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी रामपुर की जगह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजे गए।
-राजीव रौतेला को जिलाधिकारी फतेहपुर की जगह जिलाधिकारी रामपुर बनाया गया है।
इनके भी ट्रांसफर
-राम विशाल मिश्र विशेष सचिव कारागार की जगह विशेष सचिव वित्त विभाग बनाए गए।
-प्रतीक्षारत डॉ. बलकार सिंह को विशेष सचिव अवस्थापना और औद्योगिक विकास पद पर भेजा गया है।
-मार्कण्डेय शाही विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा की जगह नियंत्रक बाट-माप होंगे।
-अमृता सोनी अपर निदेशक एवं महानिदेशक उप्र प्रशासन व प्रबंध अकादमी की जगह अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं विशेष सचिव निर्वाचन विभाग
होंगी।