×

13 पीपीएस का प्रमोशन, बने आईपीएस, 3 के लिफाफे अभी भी बंद

Newstrack
Published on: 10 May 2016 9:32 AM IST
13 पीपीएस का प्रमोशन, बने आईपीएस, 3 के लिफाफे अभी भी बंद
X

लखनऊ: यूपी पुलिस सेवा संवर्ग के 13 अधिकारियों को प्रोन्नति देकर आईपीएस बना दिया गया है। इसकी अधिसूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी अभय सिंह ने सोमवार को जारी कर दी। प्रोन्नत हुए अधिकारियों के अलावा तीन पीपीएस के लिफाफे बंद रखे गए हैं। जिनके लिफाफे बंद हैं, उन सभी के खिलाफ किसी न किसी मामले की जांच चल रही है। जांच समाप्त होते ही उनकी प्रोन्नति के आदेश भी जारी हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें... 49 आईपीएस बदले लेकिन शामली के एसपी को नहीं छू सकी सरकार

इन्‍हें मिली प्रोन्नति

जिनको प्रोन्नति मिली है उनमें अशोक कुमार, रामपाल, प्रमोद कुमार, संतोष सिंह, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश निगम, महेंद्र यादव, लल्लन सिंह, अजय शंकर राय, लल्लन राय, राहुल यादवेंदु, कमलेश्वरी चंद और लाला राम के नाम शामिल हैं। जिनके लिफाफे बंद बताए जा रहे हैं, उनमें अमित मिश्र, जय प्रकाश सिंह और शैलेष यादव के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। जिन्हें प्रोन्नति हासिल हुई है वे सभी पीपीएस के1987 से 99 बैच के अधिकारी हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story