TRENDING TAGS :
Kannauj: कन्नौज में खून से लथपथ मिली 13 वर्षीय बच्ची‚ गोलक खरीदने गई थी बाजार
Kannauj: जिले में 13 वर्षीय एक बच्ची लहूलुहान खून से लथपथ हालत में मिली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Kannauj: जिले में 13 वर्षीय एक बच्ची लहूलुहान खून से लथपथ हालत में मिली। इस घटना से पुलिस महकमे (Police Department) में हड़कंप मच गया। आनन–फानन पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पुलिस ने तत्काल उसको गोद में लेकर इलाज के लिए दौड़ पड़ी। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पीड़ित बच्ची को भर्ती कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई, जिसके बाद बच्ची की हालत गंभीर होता देख मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
13 वर्षीय बच्ची मिट्टी की गोलक खरीदने गई थी बाजार
आपको बताते चलें कि कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक 13 वर्षीय बच्ची मिट्टी की गोलक खरीदने के लिए एक दिन पहले दोपहर करीब 12 बजे के करीब घर से बाजार को गई थी। इस बीच किसी ने उसको बहला-फुसला कर अगवा कर लिया। कई घण्टे तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। शाम करीब 5 बजे डाक बंगला गेस्ट हाउस के पीछे बच्ची खून से लथपथ बदहवास हालत में पड़ी मिली। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की हालत देख कर हड़कंप मच गया और आनन–फानन पुलिस बच्ची को गुरसहायगंज के ही एक निजी अस्पताल ले गयी जहां से उसको तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। लेकिन बच्ची की हालत गंभीर होती देख मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने उसको कानपुर रेफर कर दिया।
उसके साथ रेप करने के लिए ही उसको अगवा किया गया था: परिजन
बच्ची के परिजनों का कहना है कि उसके साथ रेप करने के लिए ही उसको अगवा किया गया था। बच्ची के विरोध करने के कारण उस पे हमला किया गया होगा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को मरा समझ कर दरिंदे उसे सुनसान जगह पर फेंक कर भाग गए होंगे। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए लगातार जांच–पड़ताल करने में जुटी हुई हैं। पुलिस इस मामले को लेकर नगर में बच्ची के घर से मार्केट तक और मार्केट से डाकबंगला गेस्ट हाउस तक के रास्ते तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। जिसमें पीड़ित बच्ची किसी युवक के साथ बातचीत करते हुए जाती दिखाई दे रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस उस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।
तमाशाबीन बनी रही भीड़‚ नहीं की बच्ची की मदद
इस घटना में शर्मशारकरने वाली भी तस्वीर सामने आई है, जिसमें बच्ची घायल अवस्था में तड़प रही थी और लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी बच्ची को तड़पता देख मोबाइल से वीडियो बना रही थी। किसी ने भी बच्ची को अस्पताल तक पहुंचाने और उसकी मदद करने की कोशिश तक नही की।
पुलिस ने की पूरे मामले में कार्रवाई: SP
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गुरसहायगंज क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची की घायल अवस्था में मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल उसके इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जायेगा।