×

UP News : 2022 बैच के इन 14 आईएएस अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे मिला कौन सा जिला

UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों में बदलाव किया गया है। शासन ने मंगलवार को 14 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। ये सभी 2022 बैच के आईएएस अफसरा है, जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

Rajnish Verma
Published on: 20 Aug 2024 7:58 PM IST
UP News : 2022 बैच के इन 14 आईएएस अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे मिला कौन सा जिला
X

UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों में बदलाव किया गया है। शासन ने मंगलवार को 14 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। ये सभी 2022 बैच के आईएएस अफसरा है, जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में जिन 14 आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी गई हैं। उन्हें उत्कर्ष द्विवेदी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सोनभद्र, आईएएस अभिनव जे जैन को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मथुरा, आईएएस सुनील कुमार धनवंता को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट आजमगढ़, आईएएस उत्सव आनंद को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट शाहजहांपुर, आईएएस रामेश्वर सुधाकर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ीपुर, आईएएस प्रफुल्ल कुमार शर्मा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट रायबरेली, आईएएस मनमोहन मीना को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मुरादाबाद, आईएएस आलोक प्रसाद को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट बहराइच, आईएएस कुमार सौरभ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है।

इसके अलावा आईएएस नेहा ब्याडवाल को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन, आईएएस पूजा साहू को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट चित्रकूट, आईएएस दीक्षा जोशी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हरदोई, आईएएस गामिनी सिंघला को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सुल्तानपुर, आईएएस श्रुति शर्मा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट देवरिया बनाया गया है। ये सभी आईएएस असफर 2022 बैच के हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story