TRENDING TAGS :
UP News: यूपी को मिले 14 नए आईएएस अफसर, देखें लिस्ट
UP News: यूपी कैडर में 14 नए आईएएस अफसरों की एंट्री हुई है। आईएएस के 2023 बैच को प्रादेशिक कैडर का एलॉटमेंट मंजूर किया गया है। डीओपीटी ने कैडर अधिसूचना जारी की है।
यूपी में 14 नए आईएएस अफसर की तैनाती: Photo- Social Media
UP News: यूपी कैडर में 14 नए आईएएस अफसरों की एंट्री हुई है। आईएएस के 2023 बैच को प्रादेशिक कैडर का एलॉटमेंट मंजूर किया गया है। डीओपीटी ने कैडर अधिसूचना जारी की है।
इन आईएएस अफसरों की मिली एंट्री-
आईएएस इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा को यूपी कैडर मिला है। स्वाति शर्मा, वैशाली, गुंजिता अग्रवाल को भी उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। वहीं अनुभव सिंह, शिशिर कुमार सिंह, नारायणी भाटिया, महेंद्र सिंह, नितिन सिंह को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। अब ये यूपी में अपने सेवाएं देंगे।
Next Story