×

IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, तीन आईजी, 6 डीआईजी, 6 एसपी बदले

IPS Transfer: प्रदेश में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। तबादले के बाद सिद्धार्थनगर तथा सोनभद्र के कप्तान बदल गए हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 25 Jun 2022 9:04 AM IST (Updated on: 25 Jun 2022 9:05 AM IST)
IPS Transfer
X

IPS Transfer (Image Credit : Social Media)

UP News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer) कर दिए हैं। जिनमें तीन आईजी, 6 डीआईजी और एसपी शामिल हैं। शासन से जो तबादला सूची जारी हुई है, उसके मुताबिक विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी चित्रकूट धाम बनाए गए हैं। एसके भगत को आईजी भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राकेश प्रकाश सिंह मिर्जापुर के नए डीआईजी होंगे, सुशील भूले एसपी सीतापुर बनाए गए हैं। अविनाश पांडे एसपी मऊ, आरके भारद्वाज डीआईजी बस्ती बने हैं।

राजेश मोदक आईजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीआईजी अयोध्या बने हैं। कवीन्द्र प्रताप सिंह आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ से संबंध कर दिए गए हैं। एसबी सिंह एसपी सोनभद्र, अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर, सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी वाराणसी ग्रामीण, अमित वर्मा डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ, सोमेन वर्मा एसपी सुल्तानपुर, सुभाष चंद दुबे डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

विवरण

6 जिलों में बदले गए कप्तान

योगी सरकार ने 6 जिले के एसपी को हटाकर उनकी जगह अब नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपी है। दिलों के एसपी हटाए गए हैं उसमें सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर शामिल है। साथ ही अयोध्या जोन के डीआईजी अब अमरेंद्र प्रसाद सिंह होंगे। 2012 बैच के आईपीएस सुमन वर्मा जो अब तक डीसीपी वेस्ट के पद पर लखनऊ में तैनात थे अब सुल्तानपुर के एसपी बन गए हैं।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में बुलंदशहर एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन पाए संतोष कुमार सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनाती मिली है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात रहे सुभाष चंद दुबे का तबादला लखनऊ कर दिया गया है यहां वह पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय की जिम्मेदारी अब संभालेंगे। अयोध्या जोन के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह लखनऊ पीएसी मुख्यालय से संबंध कर दिए गए हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story