×

Up News: 15 जेल अधीक्षकों का तबादला, लखनऊ जेल अधीक्षक से हटाए गए आशीष तिवारी, बृजेन्द्र सिंह को मिली जिम्मेदारी

Up News: प्रदेश में जेल विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। 15 जेल अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इसमें लखनऊ में लंबे समय से जेल अधीक्षक रहे आशीष तिवारी को यहां से हटा दिया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Jun 2024 3:12 PM IST
Up News  ( Social Media Photo)
X

Up News ( Social Media Photo)

Up News: इस समय उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस-आईपीएस के साथ ही जहां अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं तो वहीं अब कारागार विभाग में बड़े स्तर पर जेल अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। लखनऊ, मेरठ, गाजीपुर, सहारनपुर और गजीपुर समेत 15 जिलों के जेल अधीक्षकों के तबदले कर दिए गए हैं। लखनऊ जेल के सीनियर जेल सुप्रिटेंडेंट आशीष तिवारी को यहां से हटा दिया गया है तो वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे अब प्रयागराज जेल सुप्रिटेंडेंट होंगी।


आशीष तिवारी को अब फतेहगढ़ जेल की कमान-

लखनऊ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को अब सेंट्रल जेल फतेहगढ़ का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है, उनकी जगह आदर्श कारागार लखनऊ के अधीक्षक रहे बृजेन्द्र सिंह को लखनऊ जिला जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सहारनपुर की वरिष्ठ जेल अधीक्षक रही अमिता दुबे को अब प्रयागराज जिला जेल अधीक्षक बनाया गया है। फतेहपुर जेल अधीक्षक मो. अकरम को ज्ञानपुर जेल, डॉ. विनय कुमार को जौनपुर जेल का अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. विनय कुमार मौजूदा समय में बदायूं जेल अधीक्षक के पद पर तैनात थे।


मेरठ की जिम्मेदारी वीरेश राज शर्मा को

इसके अलावा गाजियाबाद जेल अधीक्षक रहे आलोक सिंह को बांदा जेल, कन्नौज जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी को फतेहपुर जेल, बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जिला कारागार मेरठ जबकि मेरठ के जेल अधीक्षक रहे शशिकांत मिश्रा को अम्बेडकरनगर जेल का नया अधीक्षक बनाया गया है। अम्बेडकरनगर के जेल अधीक्षक अंशुमान को मथुरा जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story