×

आगरा: सेना भर्ती में चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने 15 को किया गिरफ्तार

यूपी के आगरा जिले में सिकंदरा स्थित आनंद इंजीनियर कॉलेज में 15 फरवरी से भारतीय सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है,

Ashiki
Published on: 16 Feb 2021 10:55 PM IST
आगरा: सेना भर्ती में चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने 15 को किया गिरफ्तार
X
आगरा: सेना भर्ती में चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार

आगरा: यूपी के आगरा जिले में सिकंदरा स्थित आनंद इंजीनियर कॉलेज में 15 फरवरी से भारतीय सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना आए और ईमानदारी के साथ सेना की भर्ती में भाग लें।

ये भी पढ़ें: झांसी में मदिरा के शौकीन, 8 महीने में पी गए 2 अरब से ज्यादा की शराब

थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आनंद इंजीनियर कॉलेज मैं भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया 15 फरवरी से चल रही हैl भर्ती की घोषणा होने के साथ ही फर्जी कागजात बनाकर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों के साथ साथ फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए थे जनपद पुलिस की लगातार नजर थी। यही कारण रहा कि सिकंदरा पुलिस ने सेना की भर्ती परीक्षा में फर्जी कागजात बनवाकर भर्ती होने आए 10 अभ्यर्थी एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस संबंध में एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में लव-कुश चौधरी बुलंदशहर, कुलदीप गौतम बुद्ध नगर, प्रदीप कुमार हापुड़ ,सनी हापुड़ ,गौरव हापुड़, विनीत हापुड़, रोहित बुलंदशहर, सचिन हापुड, हितेश बुलंदशहर, जयप्रकाश बुलंदशहर, शिवकुमार फर्रुखाबाद, सोनू आगरा, नवीन आगरा, फिरोज आगरा, मुनीश आगरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: झांसी: मंदिर तोड़कर हिंदुओं पर हमला, दो गिरफ्तार, मास्टर माइंड की तलाश

फर्जी दस्तावेज समेत ये सामान बरामद

वहीं उन्होंने बताया कि इनमें से 10 अभ्यर्थियों को फर्जी कागजात बनाकर भर्ती होने के आरोप में एवं पांच अभियुक्तों को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैl एसएसपी ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन अभियुक्तों से कूट रचित दस्तावेज आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, लैपटॉप, कलर प्रिंटर आदि सामान बरामद हुआ है l वहीं एसएसपी ने सभी से अपील की कि इस तरह के फर्जी कार्य करने वालों से अभ्यर्थी दूर रहे अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगीl

रिपोर्ट: प्रवीण शर्मा



Ashiki

Ashiki

Next Story