TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में बनेंगी 150 हाईटेक नर्सरी: मनरेगा के तहत होगा निर्माण, एक नर्सरी में होंगे 15 लाख पौधे

Hitech Nursery In UP: मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 150 हाईटेक नर्सरी की स्थापना का कार्य 100 दिन के अंदर प्रारंभ करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 6 May 2022 6:50 PM IST
UP में बनेंगी 150 हाईटेक नर्सरी: मनरेगा के तहत होगा निर्माण, एक नर्सरी में होंगे 15 लाख पौधे
X

हाईटेक नर्सरी (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Hitech Nursery In UP: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 150 हाईटेक नर्सरी (Hitech Nursery) की स्थापना का कार्य 100 दिन के अंदर अनिवार्य रूप से प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जनपद में फलों एवं चयनित सब्जियों को उगाने के लिए दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाए। प्रत्येक नर्सरी की लागत लगभग 01 करोड़ रुपये होगी और एक नर्सरी में लगभग 15 लाख पौधे तैयार होंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

हर जिले में बनेगी दो नर्सरी

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाइटेक नर्सरी का निर्माण उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप इजराइली तकनीक के अनुसार किया जायेगा। योजनान्तर्गत निर्मित हाइटेक नर्सरी का रख-रखाव राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्लस्टर लेविल फेडरेशन के माध्यम से किया जायेगा।

महात्मा गाँधी नरेगा योजना एवं उद्यान विभाग के तकनीकी सहयोग व मार्ग-दर्शन मेंके रूप में हाइटेक नर्सरी बनेगी। योजनान्तर्गत स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों एवं आस-पास के क्षेत्रों में मांग के अनुसार फल जैसे- अनार, कटहल, नींबू, आम, अमरुद एवं सब्जी उगाने हेतु प्रत्येक जनपद में 2 नर्सरी का निर्माण किया जाना है।

1 करोड़ रुपये आएगी लागत

हाइटेक नर्सरी का निर्माण सामुदायिक एवं व्यक्तिगत भूमि पर किया जा सकता है। मनरेगा योजना के अंतर्गत नर्सरी का निर्माण स्वयं सहायता समूह, विलेज आर्गनाइजेशन, कलस्टर लेवल फेडरेशन के सदस्यों के सामूहिक रूप से अवस्थित जमीन (विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार) पर किया जायेगा। नर्सरी के निर्माण हेतु पौध और उन्नतशील बीज उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

हाइटेक नर्सरी के निर्माण हेतु उद्यान विभाग के अनुसार 1 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर का क्षेत्रफल आवश्यक है। हाइटेक प्रत्येक नर्सरी की औसत लागत लगभग 1.00 करोड़ रुपये आएगी। योजनान्तर्गत निर्मित हाइटेक नर्सरी से प्रत्येक वर्ष 12 लाख से 16 लाख शाक-भाजी, फल, औषधीय पौधों का उत्पादन किया जा सकेगा। नर्सरियों में प्रापर फेन्सिग, नेट हाउस, सिंचाई सुविधा, हाईटेक ग्रीन हाउस अवस्थापना सुविधाए सृजित की जाएँगी।

योजनान्तर्गत निर्मित हाइटेक नर्सरी से उत्पादित पौधों का विक्रय स्थानीय स्तर पर इच्छुक कृषकों, क्षेत्रीय स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों (FPO), राज्य स्तर पर अन्य प्राइवेट नर्सरियों, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्य सरकारों के वृक्षारोपण हेतु और अन्य राज्यों के इच्छुक कृषक व् कृषक संगठनों को किया जायेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story