TRENDING TAGS :
भारत-पाकिस्तान फाइनल: मेरठ में तैनात किए गए 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी
मेरठ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की रोमांचक भिड़ंत होगी। पुलिस ने मैच को नजर में रखते हुए मेरठ में कड़ी चौकसी बढ़ा दी है। शहर में 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
शहर से लेकर गांव तक सर्तकता
-एसएसपी जे. रवींद्र गौड़ ने मेरठ में भारत-पाकिस्तान मैच के फाइनल को लेकर शहर को चार जोन से बांटकर एक कंपनी पैरा मिलिट्री और 1500 से अधिक पुलिकर्मी तैनात किए हैं।
-प्रशासनिक मजिस्ट्रेट और सीओ के नेतृत्व में सुरक्षा दस्ते देर रात तक तैनात रहेंगे। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सर्तकता बरती जाएगी।
-एक कंपनी एसएसबी, 16 थाना प्रभारी, छह सीओ, 80 दरोगा, 50 फैंटम, यूपी 100 की 25 गाड़ियां, 1 हजार सिपाही हापुड़ अड्डे, बुढ़ाना गेट, बेगमपुल पर तैनात होंगे।
-भूमिया के पुल पर मजिस्ट्रेट, सीओ, थाना प्रभारी के साथ 25-25 जवान तैनात होंगे।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन कहां देखेगा व्यवस्था
-सीओ ब्रहमपुरी बीएस वीर कुमार भूमिया पुल, सीओ सदर देहात राम अर्ज हापुड अड्डा चौराहे, सीओ दौराला रणविजय सिंह बुढ़ाना गेट, सीओ सिविल लाइन गजेंद्र पाल सिंह बेगमपुल सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे।
-बेगमपुल चौराहा, घंटाघर, हापुड अड्डा, बुढाना गेट, बच्चा पार्क, सोहराब गेट, शाहपीर गेट, लिसाडी गेट, जली कोठी, नई सडक, शास्त्रीनगर, सुरजकुंड, शारदा रोड, भूमिया का पुल, घंटाघर, वैली बाजार, प्रहलाद नगर आदि पर दरोगा के साथ चार पुलिकर्मी, फैंटम पुलिस और पीआरवी तैनात रहेंगी।
-एसएसपी जे.रविंद्र गौड ने बताया कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। शहर में पैरामिलिट्री और पुलिस फोर्स तैनात होगी।
-एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि मैच के बाद प्रदर्शन, आतिशबाजी और स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।