TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IAS Officers Transferred: यूपी में 16 IAS अफसरों का तबादला, मनोज कुमार सिंह नए APC बने, देखें लिस्ट

IAS Officers Transferred: योगी सरकार ने रविवार शाम 16 आईएएस अफसरों का तबादला (IAS officers transferred) कर दिया है। जिनमें संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 1 May 2022 10:22 PM IST
16 IAS officers transferred in UP, Manoj Kumar Singh becomes new APC, see list
X

यूपी में आईएएस अफसरों का तबादला: Photo - Social Media

Lucknow: योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने रविवार शाम 16 आईएएस अफसरों का तबादला (IAS officers transferred) कर दिया है। जिनमें संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह यूपी के नए एपीसी (Manoj Kumar Singh is the new APC of UP) बने हैं। रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाकर प्रमुख सचिव पशुधन बनाया गया है। अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास की नई जिम्मेदारी मिली है।

इसी तरह नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी (Narendra Bhushan Principal Secretary PWD) बनाए गए हैं। नितिन रमेश गोकर्ण एसीएस आवास विभाग बने हैं। दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व, अरविंद कुमार को आईआईडीसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

सुरेंद्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज

सुरेंद्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज मिला है। राधा एस चौहान को एसीएस वाणिज्यकर का भी चार्ज दिया गया है। राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान बने हैं। एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। सुभाष चंद शर्मा को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है। नीना शर्मा निदेशक यूपी प्रशासन प्रबंध अकादमी बनीं हैं, एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बड़े पैमाने पर हुए तबादले

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के संपन्न होने के बाद ख़त्म हुई आचार संहिता और ईद का त्यौहार निपटते ही आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए जाएंगे। गृह विभाग इसकी समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। सीएम योगी की मंजूरी के बाद भारी पैमाने पर अफसरों को इधर से उधर करने की तैयारी चल रही है। ईद के खत्म होने के बाद यह लिस्ट आ सकती है। उससे पहले आज 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है। योगी सरकार 2।0 में आईएएस, आईपीएस के तबादले हो चुके हैं लेकिन उसमें कुछ नाम ही शामिल हैं। अब कहा जा रहा है कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story