×

IPS Transfer In UP: पुलिस आयुक्तों को मिली तैनाती, लक्ष्मी सिंह बनी नॉएडा कमिश्नर

IPS Transfer In UP: तबादलों में आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Nov 2022 8:06 AM IST (Updated on: 29 Nov 2022 9:00 AM IST)
16 IPS officers transferred
X

16 IPS officers transferred (photo; social media )

IPS Transfer In UP: योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। नई पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज बनने के बाद कमिश्नरों के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे, तबादलों के बाद इस पर विराम लग गया है। तबादलों में आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।

तबादला सूची के मुताबिक अशोक मुथा जैन एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय - पुलिस आयुक्त वाराणसी। आलोक सिंह पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर - एडीजी, डीजीपी मुख्यालय। ए.सतीश गणेश पुलिस आयुक्त, वाराणसी - एडीजी, डीजीपी मुख्यालय। लक्ष्मी सिंह आईजी, लखनऊ रेंज - पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर। अजय मिश्रा आईजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय - पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद। डा.प्रीतिंदर सिंह आइजी, कारागार प्रशासन लखनऊ - पुलिस आयुक्त, आगरा बनाए गए हैं।

इसी तरह रमित शर्मा आईजी, बरेली रेंज - पुलिस आयुक्त प्रयागराज, तरुण गाबा सचिव, गृह विभाग - आईजी, लखनऊ रेंज। डा.राकेश सिंह आईजी, प्रयागराज रेंज - आईजी बरेली रेंज। चंद्र प्रकाश द्वितीय - आईजी,एसएसएफ लखनऊ - आईजी, प्रयागराज रेंज। मुनिराज जी - एसएसपी गाजियाबाद - एसएसपी अयोध्या। प्रशांत वर्मा - एसएसपी अयोध्या - एसपी बहराइच। केशव कुमार चौधरी - एसपी बहराइच - अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा। शैलेश पांडेय - एसएसपी प्रयागराज - एसएसपी मथुरा। अभिषेक यादव - एसएसपी मथुरा - एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ। प्रभाकर चौधरी - एसएसपी आगरा - सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाए गए हैं।

योगी की चली तबादला एक्सप्रेस (फोटो: सोशल मीडिया )


पुलिस आयुक्तों को मिली तैनाती और तबादले (फोटो: सोशल मीडिया )

आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। आगरा में आइजी डा.प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में आइजी रमित शर्मा, गाजियाबाद में आइजी अजय मिश्रा व गौतमबुद्धनगर में आइजी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त बनाई गई हैं, जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं।

केंद्रीय प्रतियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आइजी अजय मिश्रा को भी पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आईजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है। उन्हें आईजी लखनऊ रेंज बनाया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story