TRENDING TAGS :
खेत से चारा लाने गया किशोर हुआ तेंदुए का शिकार, अब तक हो चुकी है पांच मौतें
बहराइच: जंगल से सटे खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रहे किशोर पर रविवार को एक तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के इस हमले में युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किशोर के क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव के लोगों में दहशत है।
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी से सटे इलाकों में बाघ और आदमखोर तेंदुए का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार शाम सेंक्चुरी क्षेत्र में सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम सुजौली निवासी धर्मेंद्र (16 वर्ष) मवेशियों के लिए चारा लाने खेत गया था। खेत से घास काटकर जब वह लौटने की तैयारी में था तभी जंगल से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में किशोर की मौके पर मौत हो गई।
पदचिन्हों से हुई तेंदुए हमले की पुष्टि
जब काफी देर तक किशोर के घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत में उसका क्षत-विक्षत शव मिला। शव देखते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना रेंज कार्यालय को दी गई। इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पदचिन्हों से तेंदुए के हमले की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष अफसर परवेज ने बताया, कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, हमले के बाद से गांव में दहशत है।
एक ही तेंदुआ कर रहा बार-बार हमला
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया, कि 'इससे पहले भी तेंदुए के हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है। यह पांचवा हमला था। उन्होंने कहा, कि 'अब तक जो पदचिन्ह मिले हैं। उससे एक ही तेंदुए के द्वारा हमले की पुष्टि हो रही है।'
लगाया जाएगा पिंजरा
डीएफओ जीपी सिंह ने बताया, कि 'तेंदुए हमले की सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है। सुजौली रेंज में भी पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा, कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।'