TRENDING TAGS :
यूपी में ताबड़तोड़ तबादले: साल के आखिरी दिन DM-PCS बदले, देखें लिस्ट
साल जाते जाते आज राज्य सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें से अधिकतर डीएम हैं। तबादला सूची में हाथरस के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार भी शामिल हैं। जिनको हटाए जाने को लेकर हाईकोर्ट ने भी कहा था।
लखनऊ: साल जाते जाते आज राज्य सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए। इनमें से अधिकतर डीएम हैं। तबादला सूची में हाथरस के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार भी शामिल हैं। जिनको हटाए जाने को लेकर हाईकोर्ट ने भी कहा था। इसके अलावा हाल ही में मथुरा में आरएएस के कार्यालय पर हुए हमले के बाद यहां के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र का भी तबादला कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कूड़े के ढेर में जश्न: लखनऊ में हुई अनोखी पार्टी, वीडियो वायरल, आप भी देखें
इतने अधिकारी हुए इधर से उधर
सरकारी प्रवक्ता ने बताया डा रूपेश कुमार डीएम प्रतापगढ से विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास, डा सर्वज्ञ राम मिश्र डीएम मथुरा से विशेष सचिव राज्य कर विभाग, भूपेन्द्र एस चौधरी डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, सुनील कुमार वर्मा विशेष सचिव खाद्य एवं रसद से डीएम औरया, रमेश रंजन संयुक्त प्रबन्ध निदेशक उप्र जल निगम से डीएम हाथरस, अपूर्वा दुबे विशेष सचिव आवासएवं शहरी नियोजन से डीएम फतेहपुर, अभिषेक सिंह दिृतीय डीएम औरया से डीएम सोनभद्र, एस राजलिंगम डीएम सोनभद्र से डीएम कुशी नगर, संजीव सिंह डीएमफतेहपुर से डीएम चंदौली,
नवनीत सिंह चहल डीएम चंदौली से डीएम मथुरा, श्रुति अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा से डीएम बलरामपुर, कृष्णा करुणेष डीएम बलरामपुर से उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, कंचन वर्मा उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से एमडी, उप्रमेडिकल सप्लाई कारपोरेशन डा नितिन बंसल डीएम गोण्डा से डीएम प्रतापगढ़, मारकण्डेय शाही विशेष सचिव चिकित्सा से डीएम गोण्डा, प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम हाथरस से डीएम मिर्जापुर तथा सुशील कुमार पटेल डीएम मिर्जापुर से संयुक्त प्रबन्ध निदेशक उप्र जल निगम बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे से एटा में मातम, महिला समेत दो की मौत, 9 घायल
इनके अलावादस पीसीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गयी है। इनमें विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम कानपुर देहात, राम शंकर ओएसडी एलडीए, आनंद कुमार सिंह नजूल अधिकारी एलडीए, वंदिता श्रीवास्तव एडीएम वित्त नोएडा, सुशील प्रताप सिंह एडीएम वित्त अमेठी, शशिभूषण राय सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ, सहदेव मिश्रा एडीएम वित्त बुलंदशहर अनिल अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर सुरेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन मुरादाबाद तथा केशवनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट बांदा के पद पर तैनाती दी गयी है।
श्रीधर अग्निहोत्री