TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shamli : नगरपालिका अधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, चेयरमैन सहित 17 सभासदों ने दिया इस्तीफा

नगरपालिक चेयरमैन सहित 17 सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रुप से एक साथ में इस्तीफा दे दिया है।

Pankaj Prajapati
Published on: 20 Sept 2022 2:36 PM IST (Updated on: 20 Sept 2022 2:39 PM IST)
जिलाधिकारी को त्यागपत्र सौंपते नगरपालिका चेयरमैन सहित 17 सभासद
X

जिलाधिकारी को त्यागपत्र सौंपते नगरपालिका चेयरमैन सहित 17 सभासद

Shamli News : जनपद के शामली सिटी की नगर पालिका के चेयरमैन ने अपने दर्जनों सभासदों के साथ संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के ऑफिस में पहुंचकर अपना त्यागपत्र दिया। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी पर हठ धर्मी और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया। वहीं, जिलाधिकारी द्वारा सभी का त्याग पत्र लेकर अब जांच कार्यवाही के आदेश दिये है जब कि पहले भी कई बार इनके द्वारा नगरपालिका के कुछ इश्यूज पर शिकायत की गई थी।

आपको बता दें कि मामला जनपद की शामली नगर पालिका का है जहां कि आज नगर पालिका चेयरमैन पति राजेश्वर बंसल करीब डेढ़ दर्जन सभासदों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने एकजुट होकर संयुक्त रुप से जिलाधिकारी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है नगर पालिका चेयरमैन पति राजेश्वर बंसल का कहना है कि जनपद के सिटी शहर में अनेकों कार्य कराए जाते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के चलते उनमें काफी बाधाएं आती है और उक्त मामले में नगर पालिक ईओ सुरेंद्र यादव अपनी हठधर्मिता दिखता है उसी के चलते आज हम लोग ने संयुक्त रुप से त्यागपत्र जिलाधिकारी को दिया है।

उधर इस मामले में जिला अधिकारी जस जीत कौर का कहना है कि शामली नगर पालिका के चेयरमैन पति राजेश्वर बंसल कुछ सभासदों के साथ आए थे, जिन्होने संयुक्त रूप से अपना और करीब 17 सभासदों का त्यागपत्र सौंपा है। उन लोगों का कुछ बिंदुओं पर आरोप है उस पर टीम बनाकर हम लोग कार्रवाई कराएंगे तो वही उनके द्वारा पहले भी शिकायत ही पत्र दे मिले थे। जिन पर जांच के बाद कार्यवही पहले भी हुई है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story