TRENDING TAGS :
संक्रामक रोग ने 2 हफ्ते में ली 18 मासूमों की जान, सौ से अधिक का चल रहा इलाज
बहराइच: जहां एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है, वहीं दूसरी ओर गर्मी से संक्रामक रोगों ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया। प्रदेश के बहराइच जिले में संक्रामक रोग से दो हफ्तों में बीस से अधिक मासूमों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
वहीं सौ से अधिक बच्चों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कई मासूमों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
संक्रामक रोगों का छाया कहर
-उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भीषण गर्मी के साथ ही संक्रामक रोगों का कहर शुरू हो गया।
-बर्थ एक्सपिसिया व बुखार से जून माह में ही बीस से अधिक मासूमों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
-वहीं सैकड़ों मासूमों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार सब कुछ बेहतर होने का दावा करते हुए बीते अठारह दिनों में 18 मासूमों की मौत होने की बात कह रहे हैं।
-जबकि दूसरी और अस्पताल में मासूमों का इलाज करा रहे परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
-उनका कहना है कि न तो यहां समय इलाज हो पा रहा है और डॉक्टर भी जल्द मरीज को देखने के लिए नहीं आ रहे हैं।
-अब ऐसे में अस्पताल प्रशासन के दावों की पोल खुद ब खुद खुल गई है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है चिकित्सा अधीक्षक का कहना
-इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डी के सिंह का कहना है कि इस वक्त संक्रामक रोगों के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
-इनमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित हैं।
-इस माह 1 जून से 19 जून तक करीब छह सौ से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
-बुखार व बर्थ एसफैकसिया व अन्य संक्रामक रोगों से अभी तक 18 मासूमों की मौत हुई है।