×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तेज रफ्तार डीसीएम ने हाईवे के किनारे खड़े मामा भांजे को कुचला, मौत, 6 घायल

हादसे के बाद डीसीएम ड्राईवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डाक्टर अनुराग पराशर का कहना है कि एक्सीडेंट मे 6 लोग घायल हुए है। घायलों को बरेली रेफर कर दिया है। दो के शव लाए गए हैं जिनको मर्च्युरी मे रखवा दिया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Dec 2018 8:16 PM IST
तेज रफ्तार डीसीएम ने हाईवे के किनारे खड़े मामा भांजे को कुचला, मौत, 6 घायल
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीसीएम ने पहले तो ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी उसके बाद एक कार को टक्कर मारी। उसके बाद डीसीएम की रफ्तार नहीं थमी हाईवे के किनारे खङे मामा भांजे को कुचलते हुइ फरार हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया। वहीं मृतकों के घर में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें— बुलन्दशहरः इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का आरोपी प्रशांत नट पुलिस गिरफ्त में

दरअसल हादसा थाना तिलहर के बिलहरी गांव के पास हुई। जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पहले ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गए। खुद को पकङे जाने के डर से डीसीएम ड्राईवर ने गाड़ी भगाई तो आगे चल रही कार को टक्कर मारी। जिसमे कार मे सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों मे एक नवजात शिशु भी घायल हुआ है। जिनको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हे बरेली रेफर कर दिया गया है। उसके बाद इसी डीसीएम ने कार मे टक्कर मारने के बाद हाईवे किनारे खड़े मां भांजे को कुचल दिया। जिससे दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें— प्रतापगढ़: निकले थे सब्जी खरीदने तभी बाइक सवार बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

हादसे के बाद डीसीएम ड्राईवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डाक्टर अनुराग पराशर का कहना है कि एक्सीडेंट मे 6 लोग घायल हुए है। घायलों को बरेली रेफर कर दिया है। दो के शव लाए गए हैं जिनको मर्च्युरी मे रखवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें— वह दिन दूर नहीं जब जनता नया प्रधानमंत्री चुनेगी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी: अखिलेश



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story