×

Jio Phone 2: फ्लैश सेल 30 अगस्त को, जानें खरीदने का तरीका

Aditya Mishra
Published on: 29 Aug 2018 11:35 AM IST
Jio Phone 2: फ्लैश सेल 30 अगस्त को, जानें खरीदने का तरीका
X

नई दिल्ली: Jio Phone 2 के लिए 30 अगस्त को दूसरी फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। Jio.com पर गुरुवार दोपहर 12 बजे से Jio Phone 2 की फ्लैश सेल शुरू होगी। इससे पहले इस फोन की पहली सेल 16 अगस्त को आयोजित की गई थी। पहली सेल में नया Jio फोन 2 करीब आधे घंटे तक बिक्री के लिए उपलब्ध था। बता दें कि जियो अपने नए फीचर फोन को फ्लैश सेल मॉडल के तहत उपलब्ध करा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में Jio Phone 2 और Jio GigaFiber का ऐलान किया था।

Jio Phone 2 की कीमत

जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है और कंपनी अपने पहले 4जी फीचर फोन के साथ रिफंड जैसा कोई विकल्प नहीं दे रही है।

Jio Phone 2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Jio Phone 2 में 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है और यह ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। Jio Phone में 512 एमबी रैम व 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन में 2 मेगापिक्सल रियर व वीजीएस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन काई ओएस पर चलता है। इसे पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जियो फोन 2 में वॉयस कमांडिस के लिए एक अलग बटन दिया गया है जिससे गूगल असिस्टेंट तुरंत ऐक्टिवेट हो जाता है। फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं।

पिछले साल आए Jio Phone से तुलना करें तो नए जियो फोन में काफी कुछ अलग है। इसमें ब्लैकबेरी के फोन्स की तरह 4-वे नेविगेशन बटन्स दिए गए हैं। डिस्प्ले पहले से बड़ी है और हॉरिज़ॉन्टल व्यू सपॉर्ट करता है। Jio Phone 2 वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे सपॉर्ट भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...UP इन्वेस्टर्स समिट: मुकेश अंबानी- इस साल दिसंबर तक हर गांव में JIO

Jio Phone 2 खरीदने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

सबसे पहले Jio Phone 2 के लिए दिख रहे बैनर पर बने लाल रंग के फ्लैश सेल बटन पर टैप करना होगा। आइये आपको बताते हैं कि आप 2,999 रुपये की कीमत वाले नए जियो फोन को किस तरह खरीद सकते हैं।

- सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर बने लाल रंग के Flash Sale बटन पर टैप करें।

- इसके बाद Buy Now पर बने क्लिक करें।

- अब आपसे वो पिनकोड डालने को कहा जाएगा, जहां आप फोन की डिलीवरी चाहते हैं। अगर उस एरिया में फोन की डिलीवरी उपलब्ध है, तो फोन आपके कार्ट में ऐड हो जाएगा और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर आपसे निजी जानकारी, जैसे आपका नाम, ईमेल अड्रेस और फोन नंबर पूछा जाएगा।

- इसके बाद आपको डिलीवरी अड्रेस की जानकारी एंटर करनी होगी।

- अब बारी है पेमेंट करने की, आपको क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और जियो मनी जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे। आप अपनी सुविधनुसार भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि फोन बुक करने के 7 दिनों के अंदर Jio Phone की डिलीवरी आपके अड्रेस पर हो जाएगी। कंपनी जियो फोन की डिलीवरी के लिए 99 रुपये का शिपिंग चार्ज भी वसूल रही है।

ये भी पढ़ें...Jio Giga Fiber: 3 महीने के लिए होगा एकदम FREE, हर माह 100 GB डाटा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story