×

UP Staff Nurse Vacancy: यूपी में हर साल होगी 2000 स्टाफ नर्स की भर्ती, ऩए साल में आएगी वैकेंसी

UP Staff Nurse Vacancy: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में हुई राजकीय मेडिकल कॉलेज सोसायटी की बैठक में स्टाफ नर्स के 1790 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

Jugul Kishor
Published on: 28 Dec 2022 12:04 PM GMT
UP Staff Nurse Vacancy
X

यूपी में हर साल होगी 2000 स्टाफ नर्स की भर्ती (Pic: Social Media)

UP Staff Nurse Vacancy: उत्तर प्रदेश में मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में हुई राजकीय मेडिकल कॉलेज सोसायटी की बैठक में स्टाफ नर्स के 1790 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि यूपी में हर साल स्टाफ नर्स की 2000 भर्तियां की जाएंगी। एएनएम, मिडवाइफ और स्टाफ नर्स जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंगलवार को राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य चिकित्सा शिक्षा सचिव आलोक कुमार भी मौजूद थे। इस बैठक में नर्सिंग सेवा को मंजूरी दी गई है।

स्टाफ नर्स के 1790 पदों पर वैकेंसी

राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग सेवा भर्ती के तहत पहले चरण में 1790 स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी। स्टाफ नर्स की नई भर्ती के लिए एसजीपीजीआई, लखनऊ द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया रिक्ति जारी होने के 3 महीने के भीतर पूरी की जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस प्रक्रिया को अपनाने से हर साल करीब 2000 नर्सों की भर्ती होगी।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा यूपी आलोक कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए कॉलेज प्राचार्यों को नियुक्ति, वित्तीय अधिकार एवं अवकाश स्वीकृति जैसे अधिकार भी दिये जायेंगे। प्राचार्यों को भी महाविद्यालयों के बैंक खाते संचालित करने का अधिकार दिया गया है।

यूपी एनएचएम द्वारा स्टाफ नर्स रिक्ति

हाल ही में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इस वैकेंसी के जरिए कुल 17291 पदों पर भर्ती की जानी है। इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा 27 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए अधिसूचना अगले साल जल्द जारी की जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story