×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी कांग्रेस कमेटी की बैठक में तैयार हुई 2019 की चुनावी रणनीति

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक सतीश अजमानी ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में आप सभी को दिन-रात एक करते हुए पार्टी के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा जिससे कि कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में विजयश्री हासिल कर सके।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Jan 2019 8:22 PM IST
यूपी कांग्रेस कमेटी की बैठक में तैयार हुई 2019 की चुनावी रणनीति
X

लखनऊ: प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालातों एवं सन्निकट लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रान्तीय चेयरमैन/अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रकोष्ठ/विभाग के प्रभारी वीरेन्द्र मदान की अध्यक्षता में आहूत की गयी।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बैठक में विगत महीनों में विभागों एवं प्रकोष्ठों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभागों एवं प्रकेाष्ठों द्वारा अपनायी जाने वाली भावी रणनीति एवं विभागों व प्रकोष्ठ की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद विभागों एवं प्रकोष्ठों के चेयरमैन/अध्यक्ष ने अपने-अपने सुझाव रखे।

ये भी पढ़ें— मध्य प्रदेश :बीजेपी को एक और झटका, विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट कांग्रेस के खाते में

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक सतीश अजमानी ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में आप सभी को दिन-रात एक करते हुए पार्टी के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा जिससे कि कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में विजय हासिल कर सके।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी वीरेन्द्र मदान ने कहा कि हमेशा से पार्टी के विभाग एवं प्रकोष्ठों के सभी जिला/प्रदेश पदाधिकारी पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर सांसद के नेतृत्व में हमें पूरी ताकत के साथ मेहनत करनी है जिससे जनआकांक्षाओं के अनुरूप हमारे नेता राहुल गांधी को देश की सेवा करने का मौका मिले।

ये भी पढ़ें— सीबीआई चीफ पद से हटाए गए आलोक वर्मा, PM की अध्यक्षता में कमेटी ने हटाया

अवस्थी ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से सुबोध श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, गंगा सिंह एडवोकेट, राजीव बख्शी, सम्पूर्णानन्द मिश्र, वीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी एडवोकेट, डाॅ0 जियाराम वर्मा, नूतन बाजपेयी, अरशी रजा, प्रमोद नायक, डा0 आर0सी0 उप्रेती, डाॅ0 विनोद चन्द्रा, नवाब कम्बर कैसर, यासिर अब्बासी एडवोकेट, अयाज खान अच्छू, मो0 नासिर, जे0एस0 पाहवा, के0के0 आनन्द, ब्रजेश द्विवेदी सहित विभाग एवं प्रकोष्ठ के चेयरमैन/अध्यक्ष मौजूद रहे।

अभय कुमार बाजपेयी कांग्रेस विचार विभाग प्रान्तीय महासचिव मनोनीत चुने गए

कांग्रेस संगठन के प्रति निष्ठा, कर्मठता तथा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में पैठ रखने वाले एवं प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया में काफी दिनों तक अपनी सक्रिय भूमिका निभा चुके अभय कुमार बाजपेयी, एडवोकेट जनपद सीतापुर को उ0प्र0 कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन सम्पूर्णानन्द ने विचार विभाग का प्रान्तीय महासचिव मनोनीत किया है।

ये भी पढ़ें— गवर्नर को क्यों करनी पड़ी साधु-संतो से संयम रखने की अपील!

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बाजपेयी सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में काफी दिनों से सक्रिय हैं। जनपद सीतापुर में स्थित ज्ञानदीप महाविद्यालय एवं ज्ञानदीप इण्टर कालेज के प्रबन्धक हैं। विगत कई वर्षों से कांग्रेस संगठन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बाजपेयी से अपेक्षा की गयी है कि वह प्रदेश स्तर पर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को कांग्रेस संगठन की परिधि में लाकर उन्हें कांग्रेस संगठन से जोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद के हाथों को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story