×

SGPGI के 27वें दीक्षांत समारोह में 212 मेडिकोज को मिली डिग्रियां, डॉ. रोहित व डॉ. अमित को आउटस्टैंडिंग रिसर्च के लिए मिला प्रो SR नाइक अवार्ड

Lucknow News: रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में गुरुवार को 27वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की।

Shashwat Mishra
Published on: 13 Oct 2022 10:19 PM IST (Updated on: 13 Oct 2022 11:15 PM IST)
SGPGI Lucknow News
X

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में  27वां दीक्षांत समारोह  (न्यूज़ नेटवर्क)

Lucknow News Today: रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में गुरुवार को 27वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर मद्रास विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एसपी त्यागराजन उपस्थित थे।



साथ ही, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे। समारोह में छात्रों को डिग्री व पुरस्कार बांटे गए।

212 मेडिकोज को मिली डिग्रियां

इस मौके पर निदेशक प्रो. आर. के. धीमन ने बताया कि हमारे बीच 212 विद्यार्थी है, जिन्हें उपाधि प्रदान की गई। इनमें से 8 विद्यार्थियों को पीएचडी, 46 को डीएम, 20 विद्यार्थियों को एमसीएच, 38 विद्यार्थियों को एमडी,



37 विद्यार्थियों को पीडीसीसी, 5 विद्यार्थियों को एमएचए में स्नातकोत्तर डिग्री और 40 विद्यार्थियों को नर्सिंग में स्नातक उपाधि प्रदान की गई। साथ ही दो फैकल्टी सदस्य और दो रेजिडेंट डॉक्टर्स को रिसर्च और क्लिनिकल एक्टिविटीज में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया।

इन डॉक्टरों को मिला विशेष सम्मान

प्रोफेसर एसआर नाइक अवॉर्ड फ़ॉर आउटस्टैंडिंग रिसर्च इन्वेस्टिगेटर -- डॉ. रोहित एंथोनी सिन्हा (असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ एंड्रोक्रिनोलॉजी) और डॉ. अमित गोयल (एडिशनल प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी)



प्रोफेसर एस. एस. अग्रवाल अवॉर्ड फ़ॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च -- डॉ. पारिजात राम त्रिपाठी (डीएम छात्र, डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी)



प्रोफेसर आरके शर्मा अवार्ड फ़ॉर बेस्ट डीएम एंड एमसीएच स्टूडेंट -- डॉ. रुद्रपन चटर्जी (डीएम स्टूडेंट, डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल इम्म्यूनोलॉजी एंड रहमैटोलॉजी) और डॉ. तम्बोली जैन इक़बाल (एमसीएच छात्र, डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी एंड रीनल ट्रांसप्लांटेशन)





Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story