×

UP: 23 IAS अफसरों की तैनाती में फेरबदल, 13 PCS और 117 SDM का तबादला

यूपी में सियासी संकट जारी है। मंगलवार को दीपक सिंघल को चीफ सेक्रेटरी के पद से हटाया गया था। इस बदलाव को अभी 24 घंटे ही बीते थे कि बुधवार को दिन की पहली पाली में चार अफसरों को नई तैनाती दी गई और फिर प्रदेश शासन ने देर रात तक 19 और अफसरों की तैनाती में फेरबदल का आदेश जारी कर दिया। इनमें दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद लखनऊ डॉ. पीवी जगनमोहन का पूर्व में मंडलायुक्त बस्ती के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त किया गया है। इसके अलावा 16 वरिष्ठ पीसीएस और 117 एसडीएम भी बदले हैं।

tiwarishalini
Published on: 14 Sept 2016 9:33 PM IST
UP: 23 IAS अफसरों की तैनाती में फेरबदल, 13 PCS और 117 SDM का तबादला
X

लखनऊ: यूपी में सियासी संकट जारी है। मंगलवार को दीपक सिंघल को चीफ सेक्रेटरी के पद से हटाया गया था। इस बदलाव को अभी 24 घंटे ही बीते थे कि बुधवार को दिन की पहली पाली में चार अफसरों को नई तैनाती दी गई और फिर प्रदेश शासन ने देर रात तक 19 और अफसरों की तैनाती में फेरबदल का आदेश जारी कर दिया। इनमें दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद लखनऊ डॉ. पीवी जगनमोहन का पूर्व में मंडलायुक्त बस्ती के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त किया गया है। इसके अलावा 16 वरिष्ठ पीसीएस और 117 एसडीएम भी बदले हैं।

यह भी पढ़ें ... गायत्री प्रसाद के बाद अब प्रमुख सचिव खनन भी हटाए गए, 52 PCS का भी तबादला

8 जिलों में नये डीएम की तैनाती

-यूपी के आठ जिलों में नए डीएम की तैनाती की गई है।

-डीएम बिजनौर बी चंद्रकला को मेरठ का डीएम बनाया गया है।

-मेरठ के डीएम जगतराज को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।

-विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा संध्या तिवारी को डीएम गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।

-विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पवन कुमार को डीएम बदायूं बनाया गया है।

-विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स भूपेन्द्र एस चौधरी को डीएम संभल बनाया गया है।

-सचिव लोक सेवा आयोग चंद्रपाल सिंह को डीएम मैनपुरी के पद पर तैनात किया गया है।

-विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शंभूनाथ को डीएम एटा बनाया गया है।

-विशेष सचिव पंचायती राज सुरेश कुमार को डीएम संतकबीरनगर बनाया गया है।

इन्हें भी मिली नई तैनाती

-ओम नारायण सिंह को डीएम गोरखपुर से विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा

-डीएम चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

-डीएम संभल नरेंद्र कुमार सिंह चौहान को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स

-दिनेश कुमार सिंह प्रथम, सचिव राजस्व और राहत आयुक्त से कमिश्नर बस्ती

-शिवाकांत द्विवेदी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से कुलसचिव डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विवि

-प्रतीक्षारत मदन पाल को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास

-विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा हेमंत कुमार को निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण

-अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल डीपी गिरी को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, इलाहाबाद

-डीएम संतकबीरनगर डा सरोज कुमार को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग

-डीएम मैनपुरी प्रमोद चंद्र गुप्ता को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग

-उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण माला श्रीवास्तव को संयुक्त विकास आयुक्त, आगरा

-डीएम एटा अजय यादव को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण

इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार

-प्रमुख सचिव राजस्व विभाग अरविन्द कुमार को राहत आयुक्त उप्र का अतिरिक्त प्रभार

-प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन अनिल कुमार द्वितीय को आईजी स्टाम्प एवं पंजीयन का अतिरिक्त प्रभार

इन 13 पीसीएस अफसरों को मिली नई तैनाती

-राजेंद्र प्रसाद यादव द्वितीय अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संभल

-विजय नारायण पांडेय अपर जिलाधिकारी (वि/रा) चित्रकूट

-अच्छे लाल सिंह सीडीओ, बदायूं

-प्रताप सिंह भदौरिया सीडीओ, एटा

-कर्मेन्द्र सिंह अपर आयुक्त, आगरा मंडल

-मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, वाराणसी

-जितेन्द्र कुमार शर्मा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, शाहजहांपुर

-अपर जिलाधिकारी देवरिया के पद पर स्थानान्तरणाधीन उमेश कुमार मंगला प्रतीक्षारत

-बच्चा लाल को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) देवरिया

-आनंद कुमार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महोबा

-संतोष कुमार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बस्ती

-अनूप कुमार श्रीवास्तव को अपर आयुक्त वाणिज्यकर, लखनऊ

-अंजनी कुमार सिंह सीडीओ, बस्ती



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story