TRENDING TAGS :
खुशखबरी ! मिलेगी 24 घंटे बिजली, मार्च 2018 तक की डेडलाइन तय
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने के अपने वादे को पूरा करने में जुट गयी है। सोमवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में बन रहे हाई पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का काम मार्च 2018 तक पूरा करने की डेडलाइन तय कर
लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने के अपने वादे को पूरा करने में जुट गयी है। सोमवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में बन रहे हाई पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का काम मार्च 2018 तक पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी। ये सब स्टेशन सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर, राहुल गाँधी के अमेठी और सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी बन रहे हैं।
कुल 49 सब स्टेशन बनने हैं
प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के 440 केवी, 220 और 132 केवी के 49 पावर सब स्टेशन बन रहे हैं। इनमे से 26 सब स्टेशन बन चुके हैं और इनसे बिजली आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। जिन 23 सब स्टेशन का काम होना है, उसमें 220 केवी के 10 और 132 केवी के 13 सब स्टेशन हैं।प्रमुख सचिव उर्जा आलोक कुमार ने कहा कि यह काम पूरा होने पर ट्रांसमिशन की क्षमता बढकर 22000 केवी हो जाएगी, जिससे लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी।
1 करोड़ नये कनेक्शन देने हैं
सरकार की योजना के अनुसार अगले कुछ महीनों में सौभाग्य योजना के तहत 1 करोड बिजली के कनेक्शन दिए जाने हैं। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार पहले ही औद्योगिक इकाइयों को बाहर से बिजली खरीदने की छूट पर विचार कर रही है।