×

खुशखबरी! मिलेगी 24 घंटे बिजली, सरकार ने मार्च तक काम पूरा करने की दी डेडलाइन

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2018 9:54 AM IST
खुशखबरी! मिलेगी 24 घंटे बिजली, सरकार ने मार्च तक काम पूरा करने की दी डेडलाइन
X
खुशखबरी! मिलेगी 24 घंटे बिजली, सरकार ने मार्च तक काम पूरा करने की दी डेडलाइन

लखनऊ: प्रदेश सरकार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 24 घंटे बिजली देने के अपने वादे को पूरा करने में जुट गई है। मुख्य सचिव ऊर्जा ने सोमवार को देश के अलग-अलग जिलों में बन रहे हाई पावर ट्रांसमिशन सब स्टेशन का काम मार्च 2018 तक पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी। ये सब स्टेशन सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर, राहुल गांधी के अमेठी और सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी बन रहे हैं।

कुल 49 सब स्टेशन बनने हैं

प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के 440 केवी, 220 और 132 केवी के 49 पावर सब स्टेशन बन रहे हैं। इनमे से 26 सब स्टेशन बन चुके हैं और इनसे बिजली आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। जिन 23 सब स्टेशन का काम होना है, उसमें 220 केवी के 10 और 132 केवी के 13 सब स्टेशन हैं। प्रमुख सचिव उर्जा आलोक कुमार ने कहा, कि 'यह काम पूरा होने पर टांसमिशन की क्षमता बढकर 22,000 केवी हो जाएगी, जिससे लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी।'

एक करोड़ नए कनेक्शन देने हैं

सरकार की योजना के अनुसार, अगले कुछ महीनों में सौभाग्य योजना के तहत एक करोड़ बिजली के कनेक्शन दिए जाने हैं। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार पहले ही औद्योगिक इकाइयों को बाहर से बिजली खरीदने की छूट पर विचार कर रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story