TRENDING TAGS :
सोनभद्र: 25 बंधुआ मजदूरों को पुलिस ने कराई घर वापसी
सूचना के आधार पर पुलिस ने बागपत जिले में अपनीे टीम के साथ कार्रवाई करके इन सभी को उनके घर पहुंचाया। रेस्क्यू किये गए मजदूरोंं में से ज्यादातर नाबालिग हैं।
सोनभद्र: पुलिस ने जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 मजदूरों को जिन्हें बागपत जिले में बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जा रही थी, पुलिस ने उनका रेस्क्यू करके उन्हें सही सलामत उनके घर पहुंचाया।
ये भी पढ़ें—चौकी इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर से सिपाही की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
मजदूरों का कहना है की सभी मजदूरों को दलाल ने फैक्ट्री में काम करने का लालच देकर भेजा था लेकिन उनसे गन्ने के खेतों में काम कराया जा रहा था। उनके द्वारा मजदूरी मांगने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी जब मजदूर वहां से जाने की बात करते थे तो उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया जाता था।
ये भी पढ़ें— मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन की हालत गंभीर, हुई ये बीमारी
किसी तरह कुछ मजदूर वहां से भागने में सफल हो गए। और घर पहुंंच कर वहांं की सब बाते बताये। जिस पर परिजन व कुछ मजदूरों ने पूरे प्रकरण के बारे मे पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने बागपत जिले में अपनीे टीम के साथ कार्रवाई करके इन सभी को उनके घर पहुंचाया। रेस्क्यू किये गए मजदूरोंं में से ज्यादातर नाबालिग हैं।
ये भी पढ़ें— आयुष्मान योजना के पात्रों में BJP नेेता नरेेेश अग्रवाल और पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल