TRENDING TAGS :
अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा पर प्रशासन की बड़ी तैयारी, 26 अधिकारियों की हुई तैनाती
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को शान्ति सुरक्षा एवं कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को 26 क्षेत्रो में बांटकर 26 अधिकारियो की तैनाती कर दी गई है।
अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को शान्ति सुरक्षा एवं कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को 26 क्षेत्रो में बांटकर 26 अधिकारियो की तैनाती, कर दी गई है । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार नयाघाट से लक्ष्मन घाट तक स्वप्निल यादव डिप्टी कलेक्टर, गोलाघाट से झुनकी घाट तक मनोज कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक रूदौली, कच्चा घाट से चैधरी चरण सिंह घाट तक लव कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर,
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: STF ने फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार, 9 साल से कर रहा था नौकरी
इनकी होगी तैनाती
श्रंगार हाट वैरियर से गाॅधी आश्रम वैरियर तक ज्ञानेन्द्रमणि त्रिपाठी अधिशाषी अभियन्ता लिप्ट सिचाई, श्रंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक भीड़ नियंत्रण हेतु मनोज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक सोहावल, राम की पैड़ी ढलान पूर्वी व पश्चिम में तैनात अधिशाषी अभियन्ता जल निगम महेन्द्र राम के सहयोगी के रूप में देशराज यादव अपर अभियन्ता राज्य कृषि उत्पादन मंण्डी परिषद, हनुमानगढ़ी प्रवेश सीढ़ी से श्रंगारहाट हनुमानगढ़ी चैराहे से सैमसंग शोरूम हनुमानगढ़ी निकास सड़क तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर सुश्री ज्योति,
हनुमानगढ़ी गर्भग्रह दर्शन व्यवस्था में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, हनुमानगढ़ी पीछे निकास व्यवस्था में जिला पंचायत के वित्त एवं लेखाधिकारी आनन्द सिंह, हनुमानगढ़ी तिराहा निकट सिंह द्वारा पर सहायक अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नरेन्द्र चैधरी, कनक भवन मंदिर दर्शन व परिसर व्यवस्था में अपर नगर मजिस्ट्रट डा0 शुभि सिंह, कनक भवन निकास द्वारा से श्री कटियार जी के गली तक व आस-पास क्षेत्र में अधिशाषी अभियन्ता नलकूप नागेन्द्र कुमार गौतम, राम की पैड़ी एवं पश्चिम ढलान तक के क्षेत्र में अधिशाषी अभियन्ता जल निगम महेन्द्र राम,
राम हास्पिटल वैरियर के आस-पास उप निबन्धक फर्म सोसाइटी दुर्गेश त्रिपाठी, नागेश्वर नाथ निकास द्वार से उर्दू बाजार तिराहा तक उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह, रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर फारेस्ट रेन्जर विक्रमजीत स्टेटिक मजिस्ट्रेट, रेलवे स्टेशन अयोध्या पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत गोसाईगंज आलोक कुमार मिश्र, बूथ नं0 04 पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रूदौली के रणविजय सिंह,
सरयू पुल से लक्ष्मण घाट तक सहायक अभियन्ता विद्युत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण विभाग के बसंत कुमार सिंह आदि लोगो की तैनाती कर दी गई है। सभी अधिकारी 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 09 बजे से 30 नवम्बर अथवा भीड़ समाप्ति तक के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट अलग से तैनात रहेंगे।
रामकथा संग्राहलय अयोध्या में होगी बैठक
कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को कोविड प्रोटोकाल/गाइड लाइन का पालन कराते हुए सकुशल एवं सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा , की अध्यक्षता में 29 नवम्बर को सांय 04 बजे अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय अयोध्या में बैठक सम्पन्न होगी।
च्चाधिकारियो द्वारा मार्ग दर्शन दिया जायेगा
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी वैभव शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, सब सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बाहर से आये हुए पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियो से मेला क्षेत्र के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के साथ मेले को कोविड-19 प्रोटोकाल व शान्ति, सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने पर चर्चा के साथ उच्चाधिकारियो द्वारा मार्ग दर्शन दिया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि सभी मजिस्ट्रेट, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव से अपनी ड्यूटी, मजिस्ट्रेट परिचय पत्र, माॅस्क, सेनेटाइजर व अन्य सामाग्री बैठक के पूर्व प्राप्त कर ले।
नाथ बख्श सिंह