TRENDING TAGS :
UP में कोरोना का कहर जारी: बीते 24 घण्टे में आए 264 नये केस, एक्टिव मामले पहुंचे दो हजार पार, देश में 22 मौतें
UP में कोरोना का कहर जारी: देश में कोरोना वायरस रफ़्तार पकड़े हुए है। आलम यह है कि बीते 24 घंटों में 3805 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि संक्रमण ने 22 लोगों की जान ले ली है।
Lucknow: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) रफ़्तार पकड़े हुए है। आलम यह है कि बीते 24 घंटों में 3805 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि संक्रमण ने 22 लोगों की जान ले ली है। एक्टिव केस की संख्या 20303 हो गई है। जो कि खतरे की घण्टी है। वहीं, यूपी में भी सक्रिय मामलों (active cases of corona in UP) की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (medical and health department) के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि बीते 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 264 नये मामले सामने आए।
सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची दो हजार पार
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,12,676 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 264 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,20,07,311 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 07 लोग और अब तक कुल 20,50,732 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2036 एक्टिव मामले है।
31.70 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 06 मई, 2022 को एक दिन में 4,16,550 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,30,31,023 व दूसरी डोज 13,17,73,885 दी गयी।
28,60,199 प्रीकॉशन डोज दी गयी
उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,34,04,837 एवं दूसरी डोज 96,33,039 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 57,32,943 और दूसरी डोज 6,58,055 दी गयी। कल तक 28,60,199 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,70,93,981 वैक्सीन की डोज दी गयी है।