×

यूपी में 29 IPS के तबादले, एसएसपी STF समेत 12 कप्तान बदले, देखे लिस्ट

Gagan D Mishra
Published on: 21 Sept 2017 12:22 AM IST
यूपी में 29 IPS के तबादले, एसएसपी STF समेत 12 कप्तान बदले, देखे लिस्ट
X

लखनऊ: यूपी के योगी सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए एक दर्जन जिलों के कप्तान समेत 29 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये है । तेजतर्रार आईपीएस अमित पाठक को एसएसपी एसटीएफ से हटाकर आगरा का एसएसपी बनाया गया वहीँ एटीएस में एसपी रहे प्रभाकर चौधरी को बिजनौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।

यह भी पढ़ें...आतंकियों की यूपी के पुलिस अधिकारी ने की थी मदद, एक करोड़ में हुई थी डील

-अमित पाठक एसपी एसटीएफ से एसएसपी आगरा।

- प्रभाकर चौधरी एसपी एटीएस से एसपी बिजनौर।

- अतुल शर्मा एसपी बिजनौर से एसपी ईओडब्ल्यू मेरठ।

- दिनेश दुबे एसएसपी आगरा से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ।

- मोहित गुप्ता एसपी सुरक्षा से एसपी फतेहगढ़।

- सुजाता सिंह पीएसी मेरठ।

- सुभाष चंद्र दुबे एसपी रेलवे मुरादाबाद।

यह भी पढ़ें...कामचोर पुलिसकर्मियों को योगी सरकार कहेगी अलविदा, इनसे होगी शुरुआत

अमित पाठक की जगह लेंगे अभिषेक यादव

2012 बैच के आईपीएस अभिषेक यादव को एसटीएफ का नया एसएसपी बनाया गया है। अभिषेक यादव अभी तक पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर के पद पर तैनात थे।

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें आगे की स्लाइड में देखें

आगे की स्लाइड में देखें

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story