TRENDING TAGS :
बिजली विभाग की जानलेवा लापरवाही, हाईटेंशन लाइन गिरने से 3 की मौत
बुलंदशहर: हाईटेंशन लाइन से हुए दो हादसों में 1 दरोगा समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत सीरियस है। हादसों के बाद गुस्साई भीड़ ने शव सड़क पर रख कर हंगामा किया। घटनास्थलों पर टेंशन के चलते भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है।
गिरा हाईटेंशन वायर
-कोतवाली देहात के तहत अख्तियारपुर गांव के दो सगे भाई जुगनू और सोनू काम की तलाश में घर से निकले थे
-खेतों से गुजरते हुए साइकिल सवार जुगनू (19) पर हाईटेंशन वायर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
-जुगनू के ठीक पीछे आ रहे उसके छोटे भाई सोनू(18) की साइकिल जुगनू की साइकिल से टकरा गई। साइकिल पर बैठे सोनू और भरत बुरी तरह झुलस गए।
-इलाज के दौरान सोनू की भी मौत हो गई, जबकि भरत की हालत सीरियस है।
घूसखोरी ने ली जान
-हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और सेंट्रल मिनिस्टर महेश शर्मा को बुलाए जाने की मांग की।
-ग्रामीणों का आरोप है, कि जर्जर लाइन बदलने के लिए डिपार्टमेंट को कई बार लिखा गया। लेकिन विभागीय अधिकारी घूस की मांग कर रहे थे।
-कर्मचारियों ने 11 हजार केवीए की लाइन को कपडों से बांध रखा है।
बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ लोगों का हंगामा
इलाके में टेंशन
-डीएम और एसपी सिटी ने लोगों को शांत करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिए।
-तनाव को देखते हुए दर्जन भर थानों की पुलिस के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है।
-घटना के बाद से बिजली विभाग के अफसर फोन बंद करके बैठ गए हैं।
टेंशन के मद्देनजर तैनात पुलिस फोर्स
हाईटेंशन से तीसरी मौत
-हाईटेंशन लाइन गिरने के दूसरे हादसे में एक हेडकांस्टेबिल की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया।
-हाथरस के सादाबाद में तैनात हेडकांस्टेबिल सुभाष सिंह यादव तीन दिन की छुट्टी पर अपने घर डिबाई आए थे।
-घर में पुताई के लिए तिपाई लेने गए सुभाष टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
-सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, मजदूर गेंदा सिंह की हालत सीरियस है।