TRENDING TAGS :
Hardoi News: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख
Road Accident in Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) में एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे जा रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे (road accident) में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, वहीं पूरी घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिहानी थाना क्षेत्र में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं, वहीं दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी
मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा मार्ग का है, जहाँ जहानीखेड़ा से वापस आते वक्त अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजकुमार कुशवाहा पुत्र हाकिम कुशवाहा, संजय पुत्र रामनरेश व बबलू कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा निवासी जरेली के मजरा रायपुर के रहने वाले को टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया की तीनो लोग राज मिस्त्री का कार्य करते थे शनिवार को घर से जहानीखेड़ा किसी कार्य से बता कर निकले थे। आज सुबह एक बाइक पर जब तीनों लोग वापस घर आ रहे थे कि तभी पांडरवा गांव से पहले पिहानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पिहानी कोतवाल वेणी माधव त्रिपाठी ने सड़क हादसे मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पुलिस द्वारा राहगीरों से हादसे की जानकारी भी ली गई है कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश जारी है तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।