×

Bulandshahr: बुलंदशहर में मिर्ची गैंग का कहर, CCTV कैमरे में कैद वारदात

Bulandshahr: खुर्जा नगर कोतवाली के घास मंडी में ग्राहक सेवा केंद्र में 3 लुटोरों ने आंखों में मिर्च झोंककर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।

Sandeep Tayal
Published on: 27 May 2022 3:12 PM IST (Updated on: 27 May 2022 4:08 PM IST)
Bulandshahr News In hindi
X

हमला करते लुटेरे। 

Bulandshahr: बुलंदशहर में अपराधिक मामले (Crime In Bulandshahr) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन बदमाश पुलिक को ठेंगा दिखाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आज बुलंदशहर में खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) के घास मंडी में वारदात हुई। दरअसल, खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) के घास मंडी में ग्राहक सेवा केंद्र (customer Care Center) में 3 लुटोरों ने आंखों में मिर्च झोंककर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इस वारदात की पूरी घटना सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों और पीड़ित से पूछताछ करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मयंक गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता सुभाष रोड पर जन सेवा केंद्र की दुकान चलाते हैं । आज दोपहर लगभग 12:08 मिनट पर मुंह पर मास्क, सिर पर तोलिया डाल कर एक युवक फोटोस्टेट कराने के बहाने दुकान में घुस आया, जैसे ही मयंक गुप्ता फोटोस्टेट करने के लिए पीछे मुड़े, तो बाहर पहले से खड़े दो अन्य युवक भी दुकान में जा घुसे, जिनमें से एक युवक ने मयंक गुप्ता की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और जमीन पर गिरा दिया। लूट में नाकाम रहने पर लूट की वारदात करने आए बदमाश फरार हो गए। हालांकि अपनी आंखों को डॉक्टर को दिखाने के बाद पीड़ित मयंक गुप्ता ने मामले की तहरीर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दी है। दिनदहाड़े मिर्ची गैंग द्वारा की गई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई व्यापारियों में वारदात को लेकर रोष भी व्याप्त है।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तलाश कराई जा रही है। पुलिस नवीन तकनीकी माध्यमों से लुटेरों की सुरागरशी में लगी है। शीघ्र ही बदमाशों का पता लगा विधिक कार्रवाई करने के खुर्जा कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story