×

बलरामपुर: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन पर मुंडन संस्कार कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई। घटना में दो की मौके पर मौत जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Aditya Mishra
Published on: 12 April 2019 4:06 PM IST
बलरामपुर: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत
X

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन पर मुंडन संस्कार कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई। घटना में दो की मौके पर मौत जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें...बलरामपुर: बंधक जमीनों के दाखिल खारिज पर रोक लगाए जाने का मामला

ये है पूरा मामला

मामला थाना कोतवाली देहात के भैंसहवाडीह गांव के निकट का है जहां बौद्ध परिपथ मार्ग पर गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर अपने बेटी का मुंडन कराने के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से टेंट का सामान लादकर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर मे पीछे से ठोकर मार दी।

जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्राली में सवार करीब 50 से अधिक श्रद्धालु उसी के नीचे दब गए। ट्राली पलटने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण व पुलिस तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया। ट्राली के नीचे दबे दर्जनों श्रद्धालुओं को निकालने के लिए ट्राली का पिछला हिस्सा तोड़ दिया गया।

जिसके बाद श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा सका। इस घटना में दो महिलाओं गंगाजली व रामउजारी की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के मुताबिक करीब दर्जन भर लोग घायल हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है।

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। घायलों को डायल हंड्रेड एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें...150 साल बाद भी बलरामपुर अस्पताल अभी तक नहीं हो पाया NABH, जानें क्या है ये



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story