×

NGT के आदेश का पालन नहीं करने वाले बिल्डरों पर लगा 30 लाख का जुर्माना

aman
By aman
Published on: 9 Nov 2017 12:07 AM IST
NGT के आदेश का पालन नहीं करने वाले बिल्डरों पर लगा 30 लाख का जुर्माना
X
NGT के आदेश का पालन नहीं करने वाले बिल्डरों पर लगा 30 लाख का जुर्माना

नोएडा: शहर में बढ़ते प्रदूषण और एनजीटी के आदेशों का पालन नहीं करने पर प्राधिकरण ने सात बिल्डरों पर 30 लाख 50 हजार रुपए और एक कम्यूनिटी सेंटर पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम 7 दिनों के भीतर एनजीटी के खाते में जमा करनी होगी।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की समिति ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल के सख्त निर्देश के बाद प्राधिकरण ने शहर के सभी बिल्डरों के साथ बैठक कर एनजीटी के आदेशों का पालन करने के लिए कहा था। इसके साथ ही बिल्डरों को एनजीटी की गाइडलाइंस लिखित रूप में दी गई थी। इस दौरान बिल्डरों को चेताया भी गया था कि प्राधिकरण के अधिकारी समय- समय पर उनके प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, NGT ने कहा- इमरजेंसी जैसी स्थिति

इन पर लगा जुर्माना

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि शहर में एनजीटी के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके तहत 7 बिल्डर और एक कम्यूनिटी सेंटर पर जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान छह बिल्डरों पर 5-5 लाख और एक बिल्डर पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, सेक्टर-36 ए-131 पर कम्यूनिटी सेंटर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

प्राधिकरण ने एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर गोल्फ ग्रीन मैनशन्स प्राइवेट लि., लोटस ग्रीन एरेना फर्स्ट और सेकंड, गौड़ स्पोर्ट्स वूड, द जुवैल, आईवीआर प्राइम डेवलेपर्स लि., फूर्चून हैडिंग्स लि. पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना व एलडिको इंफ्राटेक्चर एंड डेवलपर लि. पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं, सेक्टर- 36 स्थित कम्यूनिटी सेंटर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story