×

Up Board Exam: बोर्ड एग्जाम में पास करवाने के लिए छात्रों से वसूलते थे 30 हजार, 22 पर रिपोर्ट दर्ज

Up Board Exam: शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान दो केंद्रों पर लखनऊ एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े पैमाने पर नकल का भंडाफोड़ हुआ।

Newstrack          -         Network
Published on: 9 March 2025 10:24 AM IST
Board Exam exam
X

Board Exam exam (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Up Board Exam: शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान दो केंद्रों पर लखनऊ एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े पैमाने पर नकल का भंडाफोड़ हुआ। प्रश्नपत्र हल करने के लिए छात्रों से 20 से 30 हजार रुपये वसूले गए। एक विषय की कॉपी लिखने के लिए सॉल्वर को 400 से 500 रुपये दिए गए।

वहीं जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक के आवास से 20 हल और 49 सादी उत्तर पुस्तिकाएं मिलीं। 65 प्रवेश पत्र समेत नकल का कई सामान भी मिला। एक कार से 11 हल उत्तर पुस्तिकाएं भी मिलीं। उधर, दो केंद्रों से सॉल्वर पकड़े जाने के मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मैनेजर व क्लर्क समेत तीन की तलाश

मामले में कॉलेज प्रबंधक, केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा प्रभारी को भी नामजद किया गया है। 22 आरोपियों में से 19 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से 14 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पांच नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक और क्लर्क समेत तीन लोगों की तलाश कर रही है।

घर में कॉपियों को रखवाया गया था

एसटीएफ ने शुक्रवार को दलेलनगर स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में छापेमारी कर नैरा निवासी केंद्र व्यवस्थापक राममिलन सिंह और उसके बेटे परीक्षा प्रभारी मनीष सिंह को हिरासत में लिया था। पूछताछ में दोनों ने एसटीएफ को बताया कि सॉल्वरों द्वारा लिखी गई उत्तर पुस्तिकाएं पास के ही एक घर में रखी गई हैं।

तलाशी में मिली 11 कॉपियों

एसटीएफ ने घर में जाकर जांच की तो वहां मौजूद दो लड़कियों ने दो कॉपियां लिखी होने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि जो कॉपियां लिखी गई थीं, उन्हें शिक्षक शारदा प्रसाद ले गए हैं। शारदा प्रसाद ने बताया कि कॉपियां परीक्षा प्रभारी की गाड़ी में रखी गई थीं। गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की लिखी हुई 11 कॉपियां मिलीं।

65 एडमिट कार्ड व 80 एडमिट कार्ड बरामद

जांच में जुटी एसटीएफ को जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक के आवास से 20 हल की गई और 49 सादी उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं। 65 प्रवेश पत्र समेत नकल का कई सामान भी मिला है। एक कार से 11 हल की गई उत्तर पुस्तिकाएं भी मिली हैं। उधर, दो केंद्रों से सॉल्वर पकड़े जाने के मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story