×

UP: 39 IPS इधर से उधर, अम‌िताभ यश STF के IG तो अभय कुमार ADG लखनऊ बने

aman
By aman
Published on: 12 May 2017 6:22 PM IST
UP: 39 IPS इधर से उधर, अम‌िताभ यश STF के IG तो अभय कुमार ADG लखनऊ बने
X
UP: 39 IPS इधर से उधर, अम‌िताभ यश STF के IG तो अभय कुमार प्रसाद ADG लखनऊ बने

लखनऊ: यूपी सरकार ने newstrack.com की खबर पर मुहर लगा दी है। सरकार ने आज (12 मई) लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मेरठ, बरेली ज़ोन में एडीजी रैंक के अफसरों को पोस्टिंग दे दी। इस बड़े प्रशास‌न‌िक फेरबदल में 39 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ।

इन तबादलों के बाद लखनऊ, आगरा, मेरठ, और वाराणसी के आईजी व डीआईजी बदल दिए गए हैं। अखिलेश राज में महत्वहीन पोस्टिंग पाने वाले अफसरों को फील्ड में भेजा गया है। अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ ज़ोन जबकि जय नारायण सिंह को आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया है, जबकि भगवान स्वरूप को गृह सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें ...बदली जा रही है पुलिस महकमे की नीति, IPS की घटती संख्या को छुपाने का मसौदा तैयार

जानें कौन, कहां के एडीजी बने

सरकार ने शुक्रवार को 5 ज़ोन के आईजी हटा दिए। इनकी जगह अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ ज़ोन, बृजराज मीणा को एडीजी बरेली, अजय आनंद को एडीजी आगरा ज़ोन, आनंद कुमार को एडीजी मेरठ और विश्वजीत महापात्रा को एडीजी वाराणसी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें ...UP: CM आदित्यनाथ ने किया बड़ा फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

आईजी-डीआईजी इन्हें बनाया

आईजी सुरक्षा मुथा अशोक जैन को आईजी रेंज आगरा, एसके भगत को आईजी रेंज बरेली, जय नारायण सिंह को आईजी रेंज लखनऊ, आलोक सिंह को आईजी रेंज कानपुर, राजेश कुमार श्रीवास्तव आईजी रेंज फैज़ाबाद, राकेश चंद्र साहू को डीआईजी रेंज बस्ती, केएस इमैनुवल को डीआईजी रेंज सहारनपुर, जबकि जवाहर को डीआईजी वाराणसी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें ...UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अफसरों का तबादला, मृत्युंजय कुमार बने CM के सचिव

बीके मौर्या बने एडीजी रेलवे

एडीजी प्रशिक्षण बीके मौर्या को एडीजी रेलवे, एडीजी एसआईटी राजकुमार विश्वकर्मा को एडीजी पीएसी, एडीजी होमगार्ड डीएल रत्नम को एडीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी विशेष जांच चंद्रप्रकाश को एडीजी क्राइम, एडीजी जेल जीएल मीणा एडीजी विशेष जांच, पीके मिश्रा को आईजी जेल, एलए देव कुमार को आईजी रेलवे इलाहबाद के साथ आईजी पुलिस मुख्यालय का अतरिक्त प्रभार दिया गया है।

प्रवीण कुमार डीआईजी पीएसी लखनऊ बनाए गए

डीआईजी लखनऊ के पद से हटाए गए प्रवीण कुमार को डीआईजी पीएसी सेक्टर लखनऊ, आईजी बरेली विजय प्रकाश को आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, आईजी लखनऊ सतीश गणेश को आईजी पीएसी मध्य ज़ोन बनाया गया है।

ये भी पढ़ें ...8 और सीनियर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, प्रशांत कुमार बने एडीजी ट्रैफिक

विजय भूषण को डीआईजी सुरक्षा की कमान

आईजी स्थापना वितुल कुमार को आईजी पीएसी मुख्यालय, डीआईजी बरेली आशुतोष कुमार को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, डीआईजी बस्ती लक्ष्मी नारायण को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय, डीआईजी वाराणसी विजय भूषण को डीआईजी सुरक्षा, डीआईजी कानपुर राजेश मोदक डी राव को डीआईजी यादातायात और आईजी वाराणसी एन रविन्द्र को आईजी फायर सर्विस बनाया गया है।

अमिताभ यश आईजी एसटीएफ बने

वहीं, आईजी पीएसी लखनऊ एसबी शिरोडकर को आईजी स्थापना, एम पद्मजा को आईजी कार्मिक, संजय सिंघल पुलिस महानिदेशक के सहायक बनाए गए हैं। आईजी आगरा सुजीत पांडेय को आईजी प्रशासन, आईजी रेलवे अमिताभ यश को आईजी एसटीएफ, आईजी एसटीएफ राम कुमार को आईजी मेरठ रेंज बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे वी के सिंह को आईजी रेलवे लखनऊ बनाया गया है।

ये भी पढ़ें ...यूपी में 84 आईएएस, 54 आईपीएस और 9 पीसीएस के तबादले….ताश की गड्डी बना फेंट दिए नाम !

आगे की स्लाइड्स में देखें लिस्ट ...

UP: 39 IPS इधर से उधर, अम‌िताभ यश STF के IG तो अभय कुमार ADG लखनऊ बने

UP: 39 IPS इधर से उधर, अम‌िताभ यश STF के IG तो अभय कुमार ADG लखनऊ बने

UP: 39 IPS इधर से उधर, अम‌िताभ यश STF के IG तो अभय कुमार ADG लखनऊ बने



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story