×

अंबेडकरनगर: एक ही गांव में मिले इतने कोरोना संक्रमित, कई गांवों को किया सील

एक गांव में 38 लोगों में संक्रमण के बाद हड़कंप मच गया है। इसी गांव के बगल स्थित गांव में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

Manish Mishra
Reporter Manish MishraPublished By Ashiki
Published on: 14 May 2021 3:59 PM IST (Updated on: 14 May 2021 4:00 PM IST)
Ambedkar Nagar corona
X

कोरोना केस मिलने के बाद सील किये गए गांव ( Photo-Social Media)

अंबेडकर नगर: जिले में कोरोना का संक्रमण अब गांव में भी पांव पसार चुका है। ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौत के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। इन मौतों का कोई भी लेखा-जोखा भी प्रशासन के पास नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक गांव में 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।

इसी गांव के बगल स्थित दूसरे गांव में भी 11 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी हैरान है। फिलहाल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है तथा सेनेटाइजेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। जलालपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव के अंतर्गत स्थित बिलारी गांव में 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बगल में स्थित मधुपुर दामोदर पट्टी गांव में भी 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है।


यह सभी जांचें आरटी पीसीआर द्वारा की गई थी। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके यादव ने बताया कि संक्रमण की जद में आए किसी भी मरीज में कोई लक्षण नहीं पाया गया है। लक्षण विहीन लोगों में संक्रमण पाए जाने के बाद सभी को होम क्वारेंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को दवाओं की आवश्यक किट उपलब्ध करा रही है।



Ashiki

Ashiki

Next Story