TRENDING TAGS :
होटल के बेसमेंट में मिली 4 लाशें, लोहिया अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
यूपी की राजधानी लखनऊ में 13 जनवरी (शनिवार) को एक होटल में तड़के सुबह 4 लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे भड़क गए और अस्पताल
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में 13 जनवरी (शनिवार) को एक होटल में तड़के सुबह 4 लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे भड़क गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
हजारों की तादाद में पहुंचे लोग:
- संदिग्ध हालत में हुई चार लोगों की मौत ने पूरे शहर में हंगामा मचा दिया है।
- गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल में मृतकों के परिजन समेत हजारों लोग पहुँच कर हंगामा कर रहे हैं।
बड़े शौक से बनाया था पशुओं के लिए ये आश्रयशाला, अब क्या हुआ?
परिजन अपने लोगों को देखने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकारी कार्रवाई के चलते उनको थोड़ी देर मिलने से रोक दिया गया। इसके बाद परिजनों ने सुबह 11 बजे के करीब अस्पताल के बाहरी परिसर में हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रशासन ने बीच-बचाव कर मामला किसी तरह शांत कराया।
क्या है सीएमएस का कहना?
लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजीव के मुताबिक, रंजीत होटल में लाशों के मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लोहिया अस्पताल के मॉर्चुरी भेजा। सुबह 9 बजे शव पहुंचे। इसके बाद उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटना चालू कर दिया। उन्होंने बताया कि एकाएक अपने लोगों के साथ ऐसी घटना होने के बाद परिजन काफी परेशान थे। पुलिस की मदद लेकर मामला शांत कराया गया।